राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार राहुल गांधी के मानहानि फैसले की सज़ा पर रोक लगा दी थी.

rahul gandhi

विपक्षी INDIA अलायन्स ने राहुल गाँधी का संसद में स्वागत किया. शिवसेना की संजय राउत, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के महुआ माझी, सपा के रामगोपाल यादव, और कई अन्य नेता राहुल गांधी के स्वागत में मौजूद रहे.

लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी करते हुए राहुल गांधी की सांसदी की बहाली की. विपक्ष ने इस फैसले का स्वागत किया.

2019 लोकसभा के चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने मोदी उपनाम वालों की तुलना चोर से की थी. गुजरात से भाजपा विधायक ने मोदी सरनेम वालों को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की थी.

rahul kharge

सूरत कोर्ट ने मार्च 2023 को राहुल गांधी को सज़ा सुनाई थी और अगले दिन उनकी सदस्यता रद्द हो गयी थी.

राहुल गाँधी ने सात जुलाई को सूरत मेट्रोपोलिटन कोर्ट के फैसले को गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था. राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट गए थे हाई कोर्ट के बाद और उन्हें वहां से राहत मिली.

विपक्ष के नेताओं ने लोकसभा सांसद के रूप में राहुल गांधी की बहाली को ‘सच्चाई की जीत’ बताया और इसकी सराहना की. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी की बहाली के बाद मिठाई खिला कर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की. और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा की मोदी उपनाम मामले में चंद घंटों में ही राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गयी थी तो देखना है की कितनी देर में सदस्यता की बहाली होती है.