संसद के मॉनसुन सत्र के चौथे दिन पर अब तक संसद में कोई कार्य नहीं हो सका है. 20 अगस्त से संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हुइ. विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी अब सदन में मणिपुर को लेकर बयान दें. अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार मणिपुर के मुद्दे को लेकर चर्चा के लिए तैयार है पर विपक्ष चर्चा ही नहीं चाहता.

monsoon session

सरकार मणिपुर मामले में रूल 167 के तहत छोटी चर्चा करना चाहती है और विपक्ष 267 के तहत लम्बी चर्चा करना चाहते हैं.

विपक्ष जानबुझकर मणिपुर का मुद्दा उठाकर हंगामा कर रही है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, टीएमसी समेत तमाम दल संसद से लेकर सोशल मीडिया तक मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हिंसा को लेकर हमलावर हैं. और अपने राज्य में हुए हिंसा को लेकर चुप्पी साध रखी हैं.