विपक्ष की अगली बैठक पहले 25-26 अगस्त को मुंबई में होने वाली थी. लेकिन अब यही बैठक मुंबई में ही सितंबर के महीने में होगी.

sonia kejriwal

जानकारी के मुताबिक विपक्षी दलों की पहले की निर्धारित तारीख पर कुछ नेताओं ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला दिया और बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार अगस्त के मध्य से महाराष्ट्र के दौरे पर निकलेंगे.

तारीख बदलने के पीछे का जो कारण है वो महज विपक्ष में बचे बवाल पर पर्दा डालने के लिए ऐसा किया गया. क्योंकि पटना और बेंगलूरु की बैठक में विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की कसम खायी लेकिन विपक्षी दलों की विचारधारा का कोई मेल नहीं बैठ पा रहा.

कौन करेगा PM पद की दावेदारी?

कांग्रेस के सहयोगी दलों से अलग आम आदमी पार्टी, टीएमसी, जेडीयू आरजेडी है. राहुल गांधी को मोदी सरनेम मानहानि मामले में 2 साल की सजा हो गई है. राहुल के अलावा कांग्रेस के पास कोई ऐसा चहेरा नहीं है जिसे कांग्रेस पीएम पद के दावेदार के रुप में प्रेजेक्ट कर सके.

sharad pawar

सबसे पहले टीएमसी प्रधानमंत्री के दावेदारी के रूप में ममता बनर्जी का नाम आगे किया, फिर जेडीयू ने नीतीश कुमार के नान पर पीएम पद के लिए दावे दारी ठोक दी.

विपक्ष मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार को घेरने के लिए मणिपुर के मुद्दे पर हर रोज हंगामा कर रहा है. विपक्षी की मांग है कि मणोपुर पर पीएम मोदी संसद के अंदर बयान दे. विपक्षी मांग को मानते हुए गृहमंत्री अमित शाह इस मामले में चर्चा के लिए तैयार हो गए.

16 विपक्षी दलों के 21 सांसद मणिपुर के दौरे पर थे. जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया,लोगों से बातचीत की, जमीनी सत्र पर जाके लोगों की परेशानियों को जाना.