लालू यादव अब तक मेडिकल कारणों से जमानत पर घूमकर अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत कर रहे थे. और कांग्रेस के प्रति अपनी वफादारी और राहुल गांधी से अपने संबंधों को मजबूत करने में लगे थे.
गोपाल मंडल से राहुल गांधी के पीएम फेस बनने को लेकर बयान देते हुए साफ कहा है कि नीतीश कुमार पीएम मेटीरियाल है. और राहुल गांधी को देश की जनता पीएम के रूप में नहीं मानेगी. पूरे हिंदुस्तान के लोगों को नीतीश कुमार ने संगठित किया. और उन्होंने मेहनत की है. देश भर की जितनी भी क्षेत्रीय पार्टी हैं, सबको बुलाया कि बीजेपी और मोदी के विरोध में एकजुट होकर काम करना है.
विपक्ष की जब पहली 23 जून को पटना में हुई थी. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू ने राहुल गांधी को दूल्हा बनने की सलाह दी थी. और कह था कि वो दूल्हा बने फिर बाकी सभी विपक्षी नेता बाराती बनकर आए थे. अब लालू यादव राजनीति के छटे हुए खिलाड़ी है. जिनके हर एक बयान के कोई ना कोई राजनीतिक मायने जरूर होते हैं.
हाल में लालू और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो भी सामने आया, जिससे जदयू के नेताओं में खलबली मच गई. वीडियो मटन पार्टी का था. जिसमें राहुल ने लालू से बिहारी मटन बनाने के गुर सीखे थे. इसपर भी तंज कसते हुए गोपाल मंडल ने कह दिया कि लालू मटन क्या खाएंगे.
INDIA में लगातार पीएम पद की दावेदारी को लेकर घमासान मचा हुआ है. ना संयोजक पर फैसला हो पाया है. ना ही अब तक कोई रणनीति तैयार की गई है. बस तैयारियों के नाम पर 14 सदस्यीय कॉर्डिनेशन कमेटी तैयार करदी गई है. और जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया नाम के कैंपेन की शुरूआत करने पर सहमति बनी है. लेकिन जो अहम मुद्दे हैं, उनपर अब भी बात नहीं बन पाई.