लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में राजनीति चरम पर है. राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का दूसरा गांधी बताने वाले पोस्टर लगाए गए. यह पोस्टर जेडीयू नेताओं की तरफ से लगाया गया है.

nitish kumar

पूर्व सांसद और पूर्व जनता दल (यूनाइटेड) नेता अरुण कुमार ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को मेमोरी लॉस की गोलियां खिलाने का आरोप लगाया है. अरुण कुमार ने हाजीपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री “चीजें भूल रहे हैं” क्योंकि उन्हें ऐसा खाना खिलाया जा रहा है जिसमें “यादाश्त कमजोर करने वाली दवाएं” हैं.

वहीं इस पोस्टर पर जेडीयू कहना है की नीतीश कुमार ने समाज सुधार का बड़ा काम किया है. और वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं. हालांकि, जेडीयू का ये पोस्टर बीजेपी और आरजेडी दोनों को ही रास नहीं आया. बीजेपी ने जहां इसे घृणित काम बताया. वहीं आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि ये गांधी का अपमान है और ऐसा नहीं करना चाहिए.

के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘देश का दूसरा गांधी’ बताने वाले पोस्टर पर सियासी विवाद छिड़ गया है. पोस्टर में समानता का पाठ पढ़ाने के लिए नीतीश कुमार की प्रशंसा की गई थी. उनके समर्थकों का मानना है कि नीतीश कुमार ने समाज के लिए काफी त्याग किया है. लेकिन नीतीश कुमार के इस पोस्टर को लेकर जहां बीजेपी ने निशाना साधा है वहीं आरजेडी ने इसे गांधी का अपमान बताया है.