लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इंडिया गठबंधन की मुंबई में बैठक होने वाली है. इसके पहले दो बार विपक्षी एकता की बैठक हो चुकी है. पहली बैठक बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना में हुई थी. वहीं तीसरी मुंबई में होने वाली है. इस बैठक में मुख्य रुप से गठबंधन का लोगों, सीट बटवारा औऱ संयोजक के नाम पर चर्चा की जाएगी.

nitish kumar

गौर करने वाली बात ये है की विपक्षी गठबंधन ने अभी तक अपना अध्यक्ष और संयोजक का चुनाव नहीं किया है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है, तो वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है.

2024 लोक सभा चुनाव में एक साल से भी कम वक्त बाकी है. ऐसे में सभी मुख्य दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीजेपी को चुनौती देने के मकसद से 26 विपक्षी दलों ने इंडिया नाम से महागठबंधन बनाया है. लेकिन अभी तक इस महागठबंधन के नेता के नाम की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, कांग्रेस के कई नेता राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाने की बात कहते नजर आ रहे हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है.