गुजरात के दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात एक मीटिंग लीं हैं. बताया जा रहा हैं कि इस मीटिंग में 2024 चुनाव को लकर अहम चर्चा हुई हैं. गुजरात में हुई ये मीटिंग बेहद अहम थे.

amit shah

इस मीटिंग की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये मीटिंग आधी रात 12 बजे से शुरु होकर सुबह 5 बजे तक चली. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी समेत कई और बड़े नेता मौजूद रहे.

महुआ मोइत्रा पर कैश के बदले संसद में सवाल पूछने का आरोप

ममता बनर्जी की मंत्री टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा का एक घिनौना कांड सामने आया हैं. दरअसल बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पी कर ओम बिरला को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंभने आरोप लगाया है कि मुंबई के कारोबारी के कहने पर महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में सवाल पूछे हैं. इसके लिए उन्हें कैश और गिफ्ट दिए गए.

निशिकांत दूबे का दावा है कि वकील जय अनंत देहाद्राई ने उनको इस बात के सबूत भी दिए हैं. नीशीकांत दुबे ने चिठ्ठी लिख कर मांग कि हैं कि स्पीकर इस मामले में एक जांच कमेटी बनाएं. जब तक कमेटी की जांच पूरी नहीं होती, तब तक महुआ को लोकसभा की सदस्यता से सस्पेंड रखा जाए.

mahua moitra

सिसोदिया और राघव चड़्ढा को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत

राज्यसभा से निलबंन के मामले को लेकर राघव चडढा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्‍यसभा सचिवालय को नोटिस जारी किया गया है और उससे 30 अक्टूबर तक जवाब मांगा गया है.

 

तो वही मनीश सिसोदिया की जमानत याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई कल भी जारी रहेगी. पर इसी बीच जांच एजेंसियों की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल राजू ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वे शराब नीति अनियमितता मामले में आप को आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं.

इजराइल हमास जंग के बीच बाइडेन ने नेतान्याहू से फोन पर की बात

एक तरफ दुनिया के कई मुस्लिम देश इजरायल के खिलाफ खड़े होते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बडे बड़े देश इजराइल के साथ खड़े हैं. बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री से फोन पर बात भी की हैं.

PM नेतन्याहू ने बाइडेन को एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल दौरे पर आमंत्रित भी किया हैं. इसी बीच बाइडने ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए इजरायल के गाजा पट्टी पर कब्जा करने को गलत ठहराया है. हालांकि इजरायल ने इसके बाद जवाब में कहा कि उसका मकसद गाजा पट्टी पर कब्जा करना नहीं है. वो सिर्फ हमास को पूरी तरह से खत्म करना चाहता है.