बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘83’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म के रिलीज़ होने का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.ट्रेलर के रिलीज़ होते ही ट्विटर पर #goosebumps ट्रेंड कर रहा है.भारत की 983 क्रिकेट विश्व कप जीत पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा कबीर खान द्वारा निर्देशित है. फिल्म में रणवीर सिंह, साकिब सलीम, हार्डी संधू, अम्मी विर्क, पंकज त्रिपाठी, जतिन सरना, साहिल खट्टर, जीवा और दीपिका पादुकोण प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं.
रणवीर के अकाउंट पर इस ट्रेलर को 2 घंटे के भीतर करीब 6 लाख लोगों ने देख लिया. दूसरे कलाकारों और यू-ट्यूब पर भी ट्रेलर को करीब 5 लाख व्यूज मिले. यानी करीब 10 लाख लोग इस ट्रेलर को बेहद कम वक्त में देख चुके हैं.1983 वर्ल्ड कप जीत की कहानी पर बनी फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज मंगलवार को सामने आया. कैप्टन कपिल देव का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया. इमोशन और एक्शन से भरी वर्ल्ड कप की जीत की कहानी की झलक इस ट्रेलर में दिखाई दी और फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. खासतौर से रणवीर सिंह की एक्टिंग की.

83 teaser

वो 3 मिनट 49 सेकेंड-

3 मिनट 49 सेकंड के ट्रेलर में आपको साल 1983 का वो दौर दिखेगा जब भारत आज़ाद हो तो गया था मगर खेल की दुनियाँ में खुद को साबित करना बाकी था. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव की पूरी जर्नी दिखाई देखी कि किस तरह उन्होंने लगन और मेहनत के बल पर टीम की हार को जीत में बदला और भारत को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाया. ट्रेलर देखते हुए कई ऐसे मौके आएंगे जब इन स्टार्स के रूप में आपको असली क्रिकेटर्स नज़र आएंगे और उनकी जीत आपको उस दौर की असल जीत का एहसास करवाएगी.यह फिल्म समसामयिक रूप से हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. इस फिल्म के पीसमील में रणवीर सिंह करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आएंगे, जिसमें आलिया भट्ट बेहतरीन भूमिका में होंगी. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है.