प्रदर्शन कर रहे किसानों और केंद्र के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसान नेता राकेश टिकैत ने सोमवार 29 नवंबर को कहा कि लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक पारित होने के बावजूद विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने के लिए एक कानून लाने की उनकी मांग अभी भी कायम है और इसे स्वीकार किए जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। राज्यसभा ने अपने शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को स्थगित कर दिया. देखें ये वीडियो –