गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर आज नई संसद का श्रीगणेश हो हो चुका हैं. और नई संसद में प्रवेश करते ही मोदी सरकार ने बड़ा धमाका कर दिया हैं. मोदी सरकार ने महिलाओं को संसद और विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल को पेश किया हैं.
बिल हुआ पेश और कल इसपर बहस होगी. बिल पेश होने से पहले ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अनेक वर्षों से महिला आरक्षण पर बहुत चर्चाएं और वाद-विवाद हुए हैं. महिलाओं को अधिकार देने और उनकी शक्ति का उपयोग करने के इस पवित्र काम के लिए शायद ईश्वर ने मुझे चुना है.
नई संसद का आज पीएम मोदी ने श्रीगणेश कर दिया हैं और पुरानी संसद भवन को संविधान सदन के नाम से बुलाने का प्रस्ताव रखा गया हैं. पुरानी संसद की इमारत को विदाई देने आज सुबह पक्ष-विपक्ष के तमाम सांसद पहुंचे थे. इन यादों को सहेजने के लिए पुराने संसद भवन में सांसदों का एक फोटो सेशन करवाया गया.
जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों का एक ग्रुप फोटो लिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके साथ फोटो खिंचवाई. इसके बाद तमाम सांसद सेंट्रल हॉल पहुंचे. सेंट्रल हॉल में अपने अनुभव साझा करते समय कुछ सांसद भावुक हुए, तो किसी ने इसे गौरव का पल कहा. इसके बाद पीएम मोदी नई संसद की और सभी सांसदो के साथ पैदल मार्च किया.
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस ने की क्रेडिट लेनी की कोशिश
नई संसद इतिहास लिख रहा हैं. पर विपक्ष अपनी पुरानी आदतों से बाज नहीं आ रहा हैं. संसद के पहले ही दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा काटा. अमित शाह और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बीच तीखी बहस देखी गई. विधेयक के श्रेय को लेकर पक्ष-विपक्ष में खींचातानी बनी हुई है.
अधीर रंजन लगातार महिला आरक्षण विधेयक को कांग्रेस सरकार की पहल बता रहे हैं. इस पर अमित शाह ने कहा कि पुराने विधेयक की वैधता खत्म हो गई है. अधीर रंजन के एक बयान पर जमकर बवाल हुआ उन्होने कहा कि अब सदन में हिन्दुत्व की चर्चा तो होती है, अब क्या हम हिन्दीत्व पर आज भी चर्चा करेंगे.
खालिस्तानी आतंकी पर कनाडा के PM ट्रूडो ने दिया बयान
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताया था. ट्रूडो के इस बयान को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस आरोप का जवाब देते हुए कहा कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं. इस बयान के बाद से जमकर बवाल मचा हैं. भारत कनाडा के रिश्ते पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
केजरीवाल की मंत्री आतिशी के घर के बाहर सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने के कारण नाराज हैं. सचिलवालय की तरफ से कोई ठोस आश्वासन न मिलने के बाद कर्मचारी केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी के आवास के बाहर धरना पर बैठ गए हैं. हजारों की संख्या में आए कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ हैं. हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर कर्मचारियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.