मुंबई में होने वाली विपक्ष की तीसरी बैठक से पहले ही ममता बनर्जी ने पीएम पद पर दावेदारी ठोक दी है. राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने के बाद मुंबई मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है. लेकिन उससे पहले जो तस्वीरे बंगाल से सामने आई उसने कांग्रेस की टोंशन बढ़ा दी.
टीएमसी के एक कार्यक्रम में लगे बैकड्राप पर ‘ममता फॉर पीएम’ लिखा दिया. टीएमसी ने सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया है जिसका मकसद ममता बनर्जी को पीएम पद के लिए सबसे सही और योग्य उम्मीदवार के तौर पर प्रोमोट करना है.
15 अगस्त ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम
15 अगस्त के मौके पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी हर साल की तरह तिरंगा फहराएंगे. इस साल स्वतंत्रता दिवस पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का समापन होगा और 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के सपने को साकार करने के लिए देश नए उत्साह के साथ ‘अमृत काल’ में प्रवेश करेगा.
कल होने वाले कार्यक्रम के लिए दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर शहर भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिसके तहत 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा कई अधिकारी भी तैनात रहेंगे.
कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने भाजपा समर्थकों को बताया राक्षस
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी समर्थकों और वोटरों को राक्षस प्रवृत्ति का बताया है. सुरजेवाला हरियाणा के कैथल पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट देने वाले और उनके समर्थक राक्षस प्रवृत्ति के हैं.
मैं महाभारत की धरती से उन्हें श्राप देता हूं. सुरजेवाला के इस बयान पर बीजेपी भड़क गई. और इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं.
अजित पवार और शरद पवार की सीक्रेट मीटिंग
शरद पवार और अजित पवार की सीक्रेट मीटिंग पर हुए खुलासे की. कुठ दिनों पहले पूणे में शरद पवार और अजित पवाल के बीच सीक्रेट मीटिंग हुई थी. जिसे लेकर अब जानकारी सामने आई है कि यहां अजिस पवार शरद पवार को बीजेपी में शामिल होने को लेकर मनाने पहुंचे थे जिसके लिए उन्हें दो ऑफर दिए गए.
इस बात का खुलासासीनियर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण की ओर से किया गया है. बीजेपी की ने शरद पवार को केंद्र में मंत्री बनने के साथ साथ नीति आयोग में चेयरमैन पद का ऑफर दिया गया. हालांकि चाचा पवार ने भतीजे पवार के दोनों ऑफर्स को ठुकरा दिया.