ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को पुलिस ने घसीटकर मंत्री के कार्यलय से बाहर भगाया है. जिसके बाद ईडी ने भी अभिषेक और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी पर हंटर चला दिया है. ईडी की सख्ती पर बात करेंगे आगे.

abhishek banerjee shikshak ghotala

ममता बनर्जी ने मनरेगा और आवास योजना की निधि के बकाए फंड की मांग को लेकर केंद्र सरकार को घेरने का ऐलान किया. दिल्ली में अपने पूरी गैंग को भेजकर बवाल काटने की कोशिश की. टीएमसी के नेता बिना परमिशन के दिल्ली में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का घेराव करने पहुंच गए.

दिल्ली में बिना परमिशन के आप किसी भी जगह पर प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. पहले ममता बनर्जी ने रामलीला मैदान में प्रदर्शन का ऐलान किया था. लेकिन कन्ही कारणों की वजह से प्रदर्शन की मरमिशन नहीं दी. जिसके बाद बिना किसी को बताए अभिषेक बनर्जी लाव लश्कर के साथ केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय पहुंच गए.

मनमिशन नहीं मिली तो वहीं धरना देकर बैठ गए. काफी समझाने के बाद भी टीएमसी नेता नहीं माने. हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद हारकर पुलिस को अभिषेक बनर्जी और बाकी टीएमसी नेताओं को वहां से खदेड़ पड़ा. जिसके बाद अभिषेक बनर्जी क्या ममता दीदी भी केंद्र सरकार पर बेतुके आरोप लगाने मैदान में कूद पड़ी.

ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने टीएमसी नेताओं की करतूत का खुलासा किया. और आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिख कि आज 02:30 घंटे का समय व्यर्थ गया. तृणमूल के सांसदों की प्रतीक्षा करते करते 08:30 बजे कार्यालय से निकली हूं. मेरी जानकारी के अनुसार तृणमूल के सांसद और बंगाल के मंत्रियों के प्रतिनिधिमण्डल ने कार्यालय में 06:00 बजे मिलने का समय लिया था.

abhishek banerjee mamta banerjee

ममता बनर्जी ने कहा कि एक ऐसा दिन जब भाजपा ने बंगाल के लोगों के प्रति अपने तिरस्कार, गरीबों के अधिकारों की उपेक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों के पूर्ण परित्याग का खुलासा किया है।. पहले इन लोगों ने बंगाल के गरीबों के लिए जारी करने वाला धन रोक दिया. बाद में जब हमने इसका शांतिपूर्वक विरोध किया तो क्रूरता की गई. दिल्ली पुलिस ने भाजपा की मजबूत भुजा के रूप में काम करते हुए बेशर्मी से हमारे प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया. लोगों को जबरन हटाया गया और अपराधियों की तरह पुलिस वैन में ले जाया गया, यह सब इसलिए क्योंकि उन्होंने सत्ता के सामने सच बोलने का साहस किया.

बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ हल्ला बोलते हुए सुवेंदु अधिकारी आरोप लगाया है कि टीएमसी सरकार न केवल अपने प्रशासनिक कर्तव्यों में फेल रही है, प्रदेश सरकार बल्कि भ्रष्टाचार में लिप्त है. स्कूल में भर्ती से लेकर मनरेगा फंड के उपयोग तक में टीएमसी नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

ममता इतना हंगामा तक कर रही है जब केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार को ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए यूपीए सरकार की तुलना में ज्यादा फंड जारी कर चुकी है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने खुद खुलासा किया था कि पश्चिम बंगाल सरकार ने 25 लाख फर्जी मनरेगा जॉब कार्ड जारी किए. जिससे करोड़ों रुपये का सरकारी फंड हड़प लिया गया है.

शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी कंपनी लिप्स एंड बाउंड्स के अभिषेक बनर्जी सीईओ हैं. उनके पिता और माता भी इस कंपनी से जुड़ी हुई है.  ईडी ने पिछले दिनों भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में कंपनी के कार्यालय में छापा मारा था.

शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल अलसी मास्टरमाइंड बाहर निकलकर आएंगे. क्योंकि ममता के ही लोगों ने घोटालों पर घोटाले कर बंगाल को खोखला कर दिया है. गरीब लोगों की बलि चढ़ा दी है. बंगाल की जनता ममता सरकार की तानाशाही से परेशान हो गई है.