31 अगस्त से 1 सितंबर को मुंबई में विपक्ष की बैठक होने वाली है. लेकिन उससे पहले ही एक नया बवाल खड़ा हो गया है. जिससे महागठबंधन में फूंट के आसार नजर आने लगे हैं. मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की मीटिंग में सीट शेयरिंग और ‘INDIA’ के संयोजक पद को लेकर मंथन किया जाना है, जिसको लेकर अब बैटिंग भी शुरू हो गई है.

lalu prasad nitish kumar

(RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुंबई की मीटिंग से पहले संयोजक पद के लिए फॉर्मूला दिया है.  एक तरफ जहां विपक्षी गठबंधन इंडिया के गठन के बाद से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनने की होड़ी मची हुई है. कई नेता इस पद पर अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं.

नीतीश कुमार का नाम भी जेडीयू की तरफ से दो बार इस पद के लिए दावेदार के लिए सही बताया गया है. मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक में सभी की सहमति के साथ ‘INDIA’ के संयोजक का फैसला लिया जाएगा. संयोजक पद को लेकर कोई समस्या नहीं है. एक से ज्यादा संयोजक बनाए जा सकते हैं.

lalu prasad fodder scam

इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग संयोजक बनाए जा सकते हैं. हालांकि, खुद नीतीश की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन अब लालू यादव विपक्षी गठबंधन INDIA में एक संयोजक के बजाय तीन से चार कन्वेनर बनाए जाने का सुझाव रख रहे हैं.

विपक्षी खेमे में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके चलते वो किसी भी सूरत में अपने आपको को मुख्य भूमिका में रखना चाहती है. कांग्रेस की लालू यादव के साथ तीन दशक पुरानी दोस्ती है. ऐसे में लालू यादव की वफादारी नीतीश से ज्यादा कांग्रेस के प्रति होना स्वाभाविक है. लालू के संयोजक वाले फॉर्मूले को उसी से जोड़कर देखा रहा है.