13 सितंबर को दिल्ली में विपक्ष की कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग होनी है. लेकिन अब  नीतीश की पार्टी जेडीयू की ओर से एक्स पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का वीडियो शेयर कर अपने स्टैंड का संकेत दे दी है. इस वीडियो में ललन सिंह नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

lalan singh

साथ ही कहते नजर आ रहे हैं कि आप सभी ने एक ऐसा नेता इस देश को, बिहार को दिया है जो बिहार का नेतृत्व तो कर ही रहे हैं. इसके अलावा आज पूरे देश का नेतृत्व करने के लिए खड़ा है. नीतीश कुमार को लेकर आगे ललन सिंह ने कहा कि यहां से विधायक रह चुके हैं. पांच बार सांसद भी रह चुके हैं. सांसद रहते भारत सरकार में रेल मंत्री, कृषि मंत्री और परिवहन मंत्री रहें.

इतने दिन तक केंद्रीय मंत्री रहते आज तक किसी में साहस नहीं हुआ कि नीतीश कुमार के कपड़े पर दाग दिखा दे. पूरी ईमानदारी से नीतीश कुमार ने सेवा की है. इसके साथ ही 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. और आज तक किसी में साहस नहीं हुआ कि नीतीश कुमार पर कोई उंगली उठाए.

नीतीश कुमार का एक ही धर्म है कि वो सेवा-भाव से काम करते हैं. नीतीश कुमार का मानना है कि जब तक इस गद्दी पर सार्वजानिक जीवन में हैं तो लोगों की सेवा करेंगे और कर रहे हैं. मुबंई मीटिंग से पहले नीतीश सरकार में मंत्री जमा खान ने प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर बयान दिया है. जमा खान ने पीएम उम्मीदवार के लिए नीतीश का नाम आगे करते हुए साफ साफ कहा है कि देश की जनता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.

co ordination committee India

I.N.D.I.A. के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था. समन्वय समिति विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में काम करेगी. जिसकी मीटिंग दिल्ली में शरद पवार के घर पर होने वाली है. और इसी समिति की मेंबर्स में जदयू की ओर से ललन सिंह और राजद की ओर से तेजस्वी यादव शामिल हैं.

शरद पवार पवार और टीएम के अभिषेक बनर्जी के अलावा, समन्वय समिति में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, टीआर बालू (द्रमुक), हेमंत सोरेन (झामुमो), संजय राउत (शिवसेना-यूबीटी), तेजस्वी यादव (राजद), राघव चड्ढा (आप), जावेद अली खान (सपा), ललन सिंह (जदयू), डी राजा (भाकपा), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) और माकपा के एक नेता शामिल हैं.

13 सितंबर को कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग होने है जिसमें देखना ये है कि इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा की जाती है. लेकिन जिस तरह से इस बैठक से पहले भी विपक्षी दलों के बीच पीएम पद को लेकर घमासान शुरू हो गया है. उससे बाद ये देखना भी दिलचस्प होने वाला है.