नीतीश कुमार को विपक्षी एकता का सबसे बड़ा सूत्रधार माना जाता है लेकिन उनकी ही पार्टी के नेताओं के बीच एकता नजर नहीं आ रही है. पटना में एक बैठक के दौरान नीतीश कुमार के सामने ही पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी के बीच झड़प हो गई. इस लड़ाई को लेकर नीतीश कुमार की काफी आलोचना हो रही है.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के बीच बहसा बहसी हो गया. दोनों सीएम नीतीश कुमार के आवास परिसर में विधानसभा प्रभारियों की बैठक खत्म होने के बाद एक दूसरे से उलझ गए.