बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच bilateral बात हुई और दोनों देश के delegation भी वहां मौजूद थे. राष्ट्रपति पुतिन ने नार्थ कोरिया के डिक्टेटर किम जोंग के लिए डिनर भी होस्ट किया.

kim jong putin meet

दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर रूस-नार्थ कोरिया के बीच बातचीत की फोटो पोस्ट की. वहीं, किम जोंग उन ने राष्ट्रपति पुतिन को नार्थ कोरिया आने का न्योता भी दिया. और कहा कि दोनों देश बुराई के खिलाफ अपने-अपने मिलिट्री ऑपरेशन चला रहे हैं और उनकी जीत होनी चाहिए. लेकिन, रूस-यूक्रेन युद्ध का कोई ज़िक्र नहीं किया.

दोनों नेताओं ने मिलिट्री ऑपरेशन-हथियारों पर की चर्चा

नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने रूस का साथ देने की बात करते हुए कहा कि रूस पश्चिमी देशों से ‘sacred’ युद्ध लड़ रहा है. और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मीडिया का हथियारों के सवालों का जवाब घुमाते हुए कहा कि हथियारों पर डील को लेकर हम बात करेंगे.

kim jong train

दिमित्री पेस्कोव जो की क्रेमलिन के प्रवक्ता हैं उन्होंने कहा कि दोनों नेता अभी किसी डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर नहीं करेंगे और दोनों नेताओं ने मिलिट्री को-ऑपरेशन को ले कर भी बातचीत की.

अमेरिका ने कहा आर्म्स डील हुई तो लगायेंगे प्रतिबंध

अमेरिका ने रूस-नार्थ कोरिया के मिलने पर प्रतिबंधों की धमकी दी है. अमेरिका का कहना है कि अगर रूस और नार्थ कोरिया के बीच अगर हथियारों की कोई डील होती है तो रूस और नार्थ कोरिया दोनों पर प्रतिबन्ध लगाए जायेंगे. पहले ही रूस और नार्थ कोरिया की कंपनियों पर कई प्रतिबंध लगाये गए हैं. अमेरिका ने आगे कहा कि नार्थ कोरिया और रूस की मीटिंग हथियार को ले कर है और यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है.

नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग 90 डिब्बों वाली स्पेशल ट्रेन से रूस पहुंचे थे. हालांकि, अब तक ये साफ़ नहीं हुआ है की तानाशाह किम जोंग अपने देश कब लौटेंगे.