राजनीति में जारी कुछ ताजा मुद्दे ऐसे हैं जिससे विपक्षी गठबंधन के INDIA ब्लॉग में हलचल तेज हो गई हैं. सबसे पहले तो विपक्ष के गठबंधन INDIA नाम पर ही अब खतरा मड़राने लगा हैं तो वही इस गठबंधन में शामिल DMK  के नेता ने एक नई मुसीबत पैदा कर दी हैं.

dmk kejriwal

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनीधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान ने विपक्ष में नया भुचाल ला दिया हैं. INDIA के सहयोगी नेताओं को इस बयान पर बोलते नहीं बन पा रहा है कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक सभी अलग अलग बगलें झांक रहे हैं.

किसी ने बयान का समर्थन कर दिया हैं तो कोई इस बयान का खुलकर विरोध भी कर रहा हैं. कुल मिलाकर विपक्षी गठबंधन में एक नयी दरारा पड़ गई हैं. पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा ने ये घोषणा कर दी हैं कि आम आदमी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा और पार्टी सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

मुद्दों पर विपक्ष मे तकरार हैं. विपक्षी गुट ने 2024 के लोकसभा चुनावों में एक साथ भाजपा से लड़ने के अपने फैसले की पुष्टि की हैं. पर उसके बावजूद भी दिल्ली से लेकर पंजाब तक में तकरार हैं.