G20 के सफल आयोजन पर जहां देशवासियों को गर्व है तो वहीं अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने G-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए भारत की सराहना की है और इसके नतीजे को प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीतिक जीत बताया है. इसी बीच सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने भारत के लिए खजाना खोल दिया है.

saudi prince pm modi

सऊदी अरब और भारत दोनों ने इस बात पर सहमति जताई है कि 100 अरब डॉलर के निवेश को तेजी से आगे बढ़ाया जाए. भारत और सऊदी अरब जहां अरबों डॉलर के निवेश को सहमत हुए हैं, वहीं मुस्लिम उम्‍मा का दंभ भरने वाला पड़ोसी पाकिस्‍तान 50 अरब डॉलर के सऊदी निवेश का इंतजार करता रह गया. लेकिन सउदी ने पाकिस्तान से किनारा कर लिया.

उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान के बाद सनातन पर संग्राम

उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान के बाद से ही कांग्रेस से इसपर अपना स्टैंड साफ किए जाने की मांग की जा रही थी. लेकिन अब अचानक तमिलनाडु सरकार में मंत्री पोनमुडी का एक बयान ऐसा आया जिसके बाद अब I.N.D.I.A को लेकर हमला शुरू है.

पोनमुडी ने I.N.D.I.A गठबंधन को सनातन विरोधी बताते हुए कहा कि इसका गठन ही समानता, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए हुआ है. जिसके बाद भाजपा की ओर से इस मामले में अब सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

दिल्ली में INDIA की कॉर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक

13 सितंबर को  विपक्ष गठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक दिल्ली में शरद पवार के घर में होने वाली है. बताया गया है कि इस बैठक में आगे के कार्यक्रम क्या होंगे, चुनाव अभियान कहां चलाया जाएगा, इन सब पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

co ordination committee India

लेकिन इस मीटिंग से पहले ही पीएम पद को लेकर फिर से इंडिया में घमासान शुरू हो गया. बिहार में जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से फिर एक बार नीतीश कुमार को पीएम पद के दावेदार के रूप में पेश किए जाने के संकेत दिए गए. इसका एक वीडियो भी जदयू की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया जिसके बाद से इंडिया में खलबली मची हुई है.

चीन के विदेश मंत्री के बाद रक्षा मंत्री लापता

चीन में एक के बाद एक मंत्री गायब होते जा रहे हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कैबिनेट के एक और मंत्री के लापता होने की खबर है. विदेश मंत्री किन गांग के बाद अब देश के रक्षा मंत्री ली शांगफू लापता बताए जा रहे हैं. जापान में अमेरिका के राजदूत रैहम इमैनुअल ने सबसे पहले चीन के रक्षा मंत्री की गैरमौजूदगी का मुद्दा उठाया था.

जिसमें उन्होंने दावा किया था कि चीन के विदेश मंत्री गायब हो गए. इसके बाद रॉकेट फोर्स कमांडर और अब रक्षा मंत्री ली शांगफू को दो हफ्तों से नहीं देखा गया है. रक्षा मंत्री के गायब होने की अटकलों के बीच चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने सेना में एकता और स्थिरता का आह्वान किया है. हालांकि अब ये हस्तियां कहां है इसकों लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है.