रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक चुनौतियों के बीच जी-20 बैठक में आम सहमति बनाने में भारत ने बड़ी कामयाबी हासिल की. जी-20 की सफलता और इसके आयोजन की तारीफ दुनियाभर में हो रही है. और इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी को दिया जा रहा है.

saudi prince pm modi

अब इस सफलता को बीजेपी मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश करने के लिए मंच तैयार करती हुई दिख रही है. इसी बीच जी 20 सम्मेलन खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. पीएम ने सऊदी प्रिंस का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता ने हैदराबाद हाउस में बैठक की.

जी 20 में भारत के जलवे और मोदी सरकार की सफलता पर कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है. पार्टी बार बार सम्मेलन के खिलाफ झूठ फैलाने से बाज नहीं आई. पहले कांग्रेस नेता जयरान रमेश ने मोदी सरकार पर विदेशी मीडिया की अंदेखी का ओर पर लगाया.

फिर कांग्रेस नेताओं की ओर से दिल्ली में बारिश के कारण भरत मंडपम में जलभराव के वीडियो शेयर कर सरकार के घेरा गया. और अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जी-20 शिखर सम्मेलन खत्म होने के बाद केंद्र सरकार पर सियासी हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर को पोस्ट करते हुए कहा कि 2024 में मोदी सरकार विदाई का रास्ता जनता ने बनाना शुरू कर दिया है.

जी 20 डिनर पर इंडिया में संग्राम, आपस में भिड़े विपक्षी नेता

पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बुलाए गएडिनर को लेकर कांग्रेस की ओर से खूब बवाल मचाया गया. फिर भी कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बिहार के सीएम नितीश कुमार डिनर में शामिल हुए. ये सभी मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी विपक्षी गठबंधन INDIA का हिस्सा हैं.

g20 dinner

लेकिन अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी और बिहार कांग्रेस ने नीतीश कुमार के जी-20 की डिनर पार्टी में शामिल होने पर सवाल उठा कर INDIA गठबंधन की किरकिरी करा दी है. कांग्रेस की नाराजगी के बाद भी जी 20 डिनर में मुख्यमंत्रियों के शामिल होने के बाद जिस तरह से कांग्रेस नेता ने सवाल उठाए हैं उससे इंडिया का एकता पर कंफ्यूजन खुलकर सामने आ गया है.

मध्यप्रदेश में विधासभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा

भाजपा की ओर से मध्यप्रदेश में कांग्रेस को कड़ी टक्कर और फिर से शिवराज सरकार को रिपीट करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है. इसी सिलसिले में आज प्रदेश में भाजपा की हईलेवल मीटिंग बुलाई गई.

जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई अहम मुद्दों पर मंथन किया गया. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में फिर से जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है.