विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ ब्लॉक की मुंबई बैठक में बनी समन्वय समिति के सदस्यों की पहली बैठक दिल्ली में हुई. शरद पवार के आवास में हुई विपक्ष के कॉडिनेशन कमेटी की बैठक में ये फैसले लिय़ा गया कि वो अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को कुछ टीवी एंकर्स के शो में भेजना बंद करेंगे. विपक्ष ने 14 पत्रकारों की लिस्ट भी जारी की हैं.

opposition on media

विपक्षी गुट इंडिया ने 14 टेलीविजन समाचार एंकरों की एक सूची जारी की है जिनके शो का गठबंधन के मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा. यह सूची 26 पार्टी-ब्लॉक की समन्वय समिति की पहली बैठक आयोजित करने और एक संयुक्त बयान जारी करने के एक दिन बाद आई है. बयान में, समिति ने अपने मीडिया समूह को उन एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया जिनके शो में भारत की कोई भी पार्टी अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगी.

साथ ही कुछ टीवी चैनलों का पूरी तरह से बहिष्कार करने का भी फैसला लिया गया हैं. I.N.D.I.A. गठबंधन ने 14 पत्रकारों के नाम जारी करते हुए उनके बहिष्कार की घोषणा की है. विपक्षी दलों का आरोप है कि ये न्यूज़ चैनल बीजेपी और आरएसएस के लिए काम करते हैं. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने कई बार मीडिया और पत्रकारों पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.