विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन अलायंस की तीसरी बैठक आज से मुंबई में शुरू हो रही है. ममता बनर्जी, लालू यादव, सोनिया राहुल गांधी समते तमाम बड़े नेता मुबई पंहुच चुके हैं. इस बैठक में 28 दल और 62 बड़े नेता शामिल होने के लिए मुबई पंहुचे हैं. पर बैठक से पहले विपक्षी एकजुटता की पोल भी खुल रही हैं.
पीएम की दावेदारी हो या पोस्टर वार, जमकर तकरारा की खबरे आ रही हैं. बताया तो जा रहा हैं कि बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. सीटों के बंटवारे से लेकर गठबंधन के लोगो, झंडे और संयोजक के चुनाव पर चर्चा हो सकती है.
मोदी सरकार ने अचानक बुलाया संसद का विशेष सत्र
मोदी सरकार ने चौंकाने वाले फैसले के तहत संसद का विशेष सत्र बुलाया है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसकी जानकारी दी हैं. संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. इसमें 5 बैठकें होंगी. बड़ी बात स्पेशल सत्र नई संसद में होगा.
खबरों के मुताबिक, इस सत्र में 10 से ज्यादा महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे. और बिल की वजह से ही स्पेशल सेशन बुलाया जा रहा है. सेशन बुलाने को लेकर मुबई में बैठे नेताओं की धड़कने भी बढ़ गई हैं. और विरोध भी अभी से होने लगा हैं.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के जी-20 सम्मेलन से दूरी बनाई
भारत G-20 की मेजबानी को लेकर पुरी तरह से तैयार है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई. पूर्वी लद्दाख Line of Actual Control पर करीब तीन साल से अधिक समय से चल रहे तनाव का असर जी-20 सम्मेलन पर भी दिखाई दे सकता है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत आने पर संशय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि चीनी राष्ट्रपति जी-20 सम्मेलन से दूरी बना सकते हैं. तो वही चीन के विवादित नक्शे को लेकर चीन बैकफूट पर आ गया हैं. चीन के तरफ से कहा गया कि नक्शे को लेकर भारत को ज्यादा गुस्सा और विवाद बढ़ाने की जरुरत नहीं हैं, भारत को शांत रहना चाहिए.
दिल्ली एयरपोर्ट के पास शिवलिंग के आकार का फव्वारा लगाया गया है. जिससे विवाद खड़ा हो गया है. फव्वारा लगाने का उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिकता प्रदर्शित करना बताया जा रहा है पर शिवलिंग पर केजरीवाल की सरकार सवाल खड़े कर रही हैं. संजय सिंह कह रहे हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में शिवलिंग का अपमान किया गया और बेशर्म भाजपाई मोदी की तारीफ़ कर रहे हैं.
पत्नी पायल को हर महीने अब डेढ़ लाख देंगे उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उमर अब्दुल्ला को अलग रह रहीं पत्नी पायल अब्दुल्ला और बच्चों को गुजारा भत्ता की रकम बढ़ाने का आदेश दिया है.
उमर और पायल के बीच वैवाहिक विवाद चल रहा है. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में अब कहा कि उमर अपनी पत्नी पायल को 1.5 लाख रुपये हर महीने गुजारा भत्ता दें. जबकि निचली अदालत ने इससे पहले 75 हजार रुपए मासिक भत्ता देना तय किया था.