दूसरे दिन भारत की अध्यक्षता में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन का सफल समापन हो गया. समिट के पहले दिन ही सम्मेलन में घोषणापत्र जारी करने पर 100 फीसदी सहमति बन गई थी. अंतिम सत्र को पीएम मोदी ने संबोधित किया और फिर अंत में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को जी20 की अध्यक्षता सौंपी.

g20 sept10

अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वन फ्यूचर’ पर बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां हम ऐसे भाव्विश्य की बात कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने Global विलेज से आगे बढ़कर Global Family को हकीकत बनाने की बात कही.

जी-20 समिट के दूसरे दिन सुबह सभी विदेशी मेहमान राजघाट पहुंचे. विदेशी मेहमानों ने यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे.

जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. मंदिर में सुनप और उनकी पत्नी दोनों ही करीब 45 मिनट तक रुके. सुनक को पूरा अक्षरधाम मंदिर दिखाया और बाद में उनको मंदिर का एक मॉडल भी गिफ्ट में दिया ताकि उनको मंदिर याद रहे.

नीतीश-ममता-सुक्खू समेत कई बडे़ नेताओं ने की विदेशी महमानों से मुलाकात

एक तरफ विदेशी महमान भारत की ओर से की गई खातिरदारी से खुश दिखाई दिए. तो दूसरी तरफ जी 20 डिनर की तस्वीरों देखकर कांग्रेस की हवाइया उड़गई. जी20 के डिनर कार्यक्रम के लिए देश के सभी मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया था. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इसमें आने का निमंत्रण नहीं मिला.

जिससे कांग्रेस भड़की हुई थी लेकिन इसी बीच इस डिनर में बीजेपी शासिस राज्यों से अलग मुख्यमंत्री दिखाई दिए. जिसमें नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, सुखविंदर सिंह सुक्खू और अरविंद केजरीवाल जैसे कई मुख्यमंत्री शामिल रहे. हालांकि भूपेश बघेल और अशोक गहलोत ने इस डिनर से दूरी बना ली थी.

गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद चंद्रबाबू नायडू की कोर्ट में पेशी

तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद आंध्र प्रदेश में राजनीतिक भूचाल आ गया है. आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच नायडू को कोर्ट में पेश किया गया.

chandrababu naidu

वहीं, गिरफ्तारी का विरोध कर रहे जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आपको बता दे कल नायडू को कौशल विकास निगम घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से पार्टी कार्यकर्ता लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.

फोन टैपिंग मामले में IPS रश्मी शुक्ला को क्लीन चिट

आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला को बॉम्बे हाई कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है. कोर्ट ने उनके खिलाफ दायर दोनों एफआईआर रद्द करने के आदेश दिए हैं. एक एफआईआर पुणे तो दूसरा मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी.

 पुणे मामले में पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दे दी थी, जबकि कोलाबा मामले में राज्य सरकार ने केस आगे बढाने से मना कर दिया था.  आपकों बता दें कि स्टेट इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट में रहते हुए रश्मी शुक्ला पर आरोप था कि उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में विपक्षी नेताओं की फोन टेपिंग कराई थी.