हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में भड़की हिंसा में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता का नाम सामने आया है. हरियाणा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक अहमद जावेद के खिलाफ नूंह हिंसा मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है.
एफआईआर के मुताबिक, 31 जुलाई को सोहाना में हुई हिंसा के दौरान अहमद जावेद ने भीड़ को बजरंग दल नेता प्रदीप कुमार की हत्या के लिए उकसाया था.
दिल्ली दंगो में भी आम आदमी पार्टी के काउंसलर ताहिर हुसैन को हिरासत में लिया गया. इस मामले में अभी आम आदमी पार्टी का कोई बयान नहीं आया है.
दिल्ली और पंजाब में सरकार चलाने वाली अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर लगातार हरियाणा सरकार पर हमलावर थी. पर जब आम आदमी पार्टी ने चुप्पी साध रखी हैं.