कश्मीर मुद्दे को हल करने की तात्कालिकता पर जोर देते हुए, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के सांसद और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक बातचीत का आह्वान किया है.

उन्होंने संघर्ष का सहारा लेने की निरर्थकता को रेखांकित करते हुए कहा कि समाधान शांतिपूर्ण बातचीत में निहित है.

जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के सरकार के दावों पर सवाल उठाते हुए एनसी अध्यक्ष ने पूछा कि अगर जम्मू-कश्मीर में शांति है तो वहां आतंकवाद क्यों है, गोलियां क्यों चलाई जा रही हैं और सैनिक और लोग क्यों मारे जा रहे हैं.