पेपर लीक, जल जीवन मिशन से जुड़े भ्रष्टाचार के बाद अब मिड डे मिल घोटाले में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है. गहलोत के करीबी गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के  53 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान ईडी को ऐसे सबूत हाथ लग गए हैं. जिससे गहलोत का नपना भी तय है. क्योंकि करोड़ों के इस मिड डे मील घोटाले में काफी लोग शामिल है.

rajendra yadav congress

वही छापेमारी के दौरान राजस्थान पुलिस को छोड़कर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस की टीमें तैनात की गई. बताया जा रहा है कि कुल 53 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है. ईडी की दस्तर ने राजस्थान को हिलाकर रख दिया.

एजुकेशन से जुड़े कामकाज के साथ कई तरह के प्रोडेक्ट बनाने की फैक्ट्रियां है. इन फैक्ट्रियों और फैक्ट्रियों के दफ्तरों को ईडी ने कई घंटों तक खंगाला है. क्योंकि यहीं से करोड़ों के घोटाले को अंजाम दिया गया. आरोप है कि मिड डे मिल में बच्चों के लिए पोषाहार निर्धारित दरों से काफी ऊंची दरों पर खरीदा गया था.

इसमें गृह राज्यमंत्री यादव के कंपनियां शामिल बताई जा रही हैं. घोटाले के तार गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव से जुड़े होने के कारण ये मामला काफी चर्चा में आ गया था. लेकिन इस बार  य़े घोटाले राजस्थान कांग्रेस के लिए काल बनने वाला है.

congress rajasthan

सीएम गहलोत को जांच की आंच पहुंचने का भी डर है. इसलिए वो पहले ही माहौल बनाते हुए बीजेपी के खिलाफ शोर मचाने की कोशिश में जुट गए हैं. जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे हैं. गहलोत की टोली के घोटाले तूल पकड़ रहे हैं. ये पहला मामला नहीं है. जिससे गहलोत की धड़कने बढ़ी हो. इससे पहले उनके ही मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही कांग्रेस सरकार का काला चिट्ठा लाल डायरी के चलिए खोला था.

आरोप लगाया है कि इस लाल डायरी में 500 करोड़ के घोटालों का जिक्र है.  राज्य सभा चुनाव में खरीद-फरोख्त कैसे हुई और उससे पहले सचिन पायलट जब बगावत पर उतरे थे तो अशोक गहलोत ने अपनी सरकार बचाने के लिए कैसे विधायकों के साथ सौदेबाजी की और अपने बेटे वैभव गहलोत को राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन का अध्यक्ष बनाने के लिए कैसी सौदेबाजी की, उन तमाम चीजों का जिक्र है.

अशोक गहलोत दुखी मन से आलाकमान पर ठीकरा फोड़ते हुए कह गया कि मैं इस पद को छोड़ना चाहता हूं, लेकिन मुझे पद नहीं छोड़ रहा है. मैं वो व्यक्ति हूं, जिस पर आलाकमान ने विश्वास किया. 50 साल हो गए राजनीति करते हुए. सांसद, केंद्रीय मंत्री और तीन बार मुख्यमंत्री बन गया. अब आप क्या चाहते हो?