विपक्षी गठबंधन इंडिया लगातार अपना कुनबा बढ़ा रहा है. पहले से ही 26 पार्टियों को मिलाकर विपक्षी गठबंधन इंडिया बना और अब एक और पार्टी को विपक्षी गठबंधन में शामिल होने का न्यौता भेजा गया है. हालांकि, अभी उस पार्टी ने ये कन्फर्म नहीं किया है कि वो विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा बनेंगे या फिर नहीं.

opposition

दरअसल साफतौर पर विपक्षी गठबंधन हुआ ही इसलिए है कि वो पीएम मोदी को हरा सकें. दरअसल मुंबई की बैठक में प्रदेश स्तर पर अलायंस के लिए सब कमेटी और सामूहिक पब्लिक मीटिंग को लेकर फैसला हो सकता है. INDIA की मुंबई में मीटिंग में गठबंधन के राष्ट्रीय कन्वेनर को लेकर फैसला होना है, जिसपर मीटिंग का खास फोकस है. इस पद को लेकर विपक्षी नेताओं में पहले ही घमासान शुरू हो गया है.

क्योंकि बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बयान दिया है कि विपक्षी दलों के गठबंधन में तीन-चार राज्यों पर एक संयोजक बन सकता है जो उस इलाके में सीट बंटवारा और तालमेल का काम देखे. इससे इस बात की अटकल शुरू हो गई है कि कांग्रेस संयोजक का पद नीतीश को देने का मन अभी तक नहीं बना सकी है.

rahul vs modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार के खिलाफ एक-दूसरे से बात तक नहीं करने वाले विपक्षी दलों को भी एकजुट करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन के संयोजक बनने पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. महाराष्ट्र शेतकारी संगठन के अलावा आठ और दल हैं जो गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं. इनमें तीन असम की पार्टियां हैं और एक-एक पंजाब और उत्तर प्रदेश की हैं. विपक्षी गठबंध की तीसरी मीटिंग 31 अगस्त से 1 सितंबर के लिए शेड्यूल है.

31 अगस्त को सुबह 6 बजे से बैठक की शुरुआत होगी. इसके बाद दूसरी बैठक के लिए शाम 7 बजे का समय तय किया गया है, जब विपक्षी नेता डिनर पर बातचीत करेंगे. पहली मीटिंग 24 जून को बिहार की राजधानी पटना में और दूसरी मीटिंग 17 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित की गई थी. सभी मीटिंग दो दिवसीय रही हैं. मुंबई में होने वाली गठबंधन की तीसरी बैठक 11 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी पर भी फैसले की उम्मीद है.