capital tv
अंशिका चौहान: डेंगू एक मछर आपकी पूरी ज़िन्दगी खराब कर सकता है. डेंगू अपने पैर धीरे धीरे पसरा रहा है.एक डेंगू मछर आपके अंग भी फेल कर सकता है.दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ऐसे 15 से अधिक मरीज भर्ती हो चुके है. जिन्हें डेंगू हुआ और उसके बाद उनके ऑर्गन फेल हो गए. बता दें कि यह एक साथ ही कई अंगों को नुकसान पहुंचा रहा है. अधिकतर मामलों में मरीज की किडनी (Kidney) और लिवर (Liver) पर असर पड़ रहा है. ऑर्गन फेल होने के कारण मरीजों की हालत गंभीर हो रही है.अगर सावधानी नहीं बरती गई तो वो दिन भी दूर नहीं है की जब डेंगू के मरीज कोरोना का भी नंबर काट रहे होंगे.एमसीडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब तक नौ मरीज डेंगू की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं , हालांकि सूत्रों का कहना है कि मौत के आकड़ें इससे काफी ज्यादा हैं . क्योंकि दिल्ली के कई निजी अस्पतालों में अब तक 10 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीं एम्स और सफदरजंग में अब तक 30 से ज्यादा मामले अपनी जान गंवा चुके हैं.
capital tv

लिवर को हो रहा सबसे ज्यादा नुकसान

बता दें कि दिल्ली में डेंगू के मरीज  1,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसमें पिछले एक सप्ताह में 280 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. तो वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अधिकतर हर जिले से डेंगू के मरीज निकल रहे हैं.मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कई अस्पतालों में करीब 200 बेड बढ़ाए हैं.हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि डेंगू के मामलों में सबसे ज्यादा लिवर फेल होने के मामले सामने आ रहे हैं. इन लोगों को लगातार उल्टी और दस्त हो रहे हैं. मरीजों को शॉक सिंड्रोम भी हो रहा है. जिसमें मरीज बैचैन होने लगता है और कई बार ऐसे में मरीज बेहोश भी हो जाता है.ऐसे में जान का खतरा सबसे ज्यादा होता है. ये सब डेंगू के अलग-अलग स्ट्रेन की वजह से हो रहा है. डॉक्टर ने ये भी बताया कि कई मामले बहुत देर से अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसलिए इस बार ज्यादा परेशानी हो रही है.