दिल्ली सेवा बिल को लेकर हंगामा सदन से लेकर सड़क तक जारी हैं पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है.
लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश कर दिया गया हैं. कल चर्चा होनी थी पर जोरदार हंगामे के वजह से चर्चा हो नहीं सकी और आज उम्मीद हैं कि चर्चा होगी.
अरविन्द केजरीवाल का कोई बयान सामने न आने पर उनका एक बयान जो उन्होंने ने नितीश कुमार के साथ दिया था. अपने बयान में उन्होंने कहा था की दिल्ली के खिलाफ जो मोदी सरकार बिल ला रही है वह 2024 से पहले सेमी फाइनल है. जो देश और देश के फ़ेडरल स्ट्रक्चर को बचाना चाहते हैं अगर वो लोग सामने और एक साथ खड़े हो जाये तो मोदी हार जायेंगे. और मोदी हार जायेंगे तो उसी दिन यह भी तय हो जायेगा की मोदी 2024 का चुनाव भी हार रहे हैं.
के चंद्रशेखर राव, जो तेलंगाना के मुख्यमंत्री है और नवीन पटनायक, जो ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं उन्होंने मोदी का समर्थन करने की बात कही.
लोकसभा और राज्यसभा दोनो सदनो से दिल्ली अध्यादेश बिल आसानी से पास हो जाएगा और केजरीवाल कुछ कर भी नहीं सकेगे.