आज लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश को लेकर बिल पेश किया जाएगा. अमित शाह ये बिल पेश करेगें और इसको लेकर केजरीवाल सभी विपक्षी दलों के नेताओं के सामने गिड़गिड़ा भी चुके हैं.

kejriwal

इस बिल के सदन में पेश होने के साथ ही विपक्षी एकता की सबसे बड़ी परीक्षा भी होगी क्योंकि इस अध्यादेश के लिए अरविंद केजरीवाल ने अलग-अलग राज्यों में समर्थन मांगा हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन की बात की है.

पर इस बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी में 2 गुट बंट गए हैं. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का कहना है कि इस विधेयक का विरोध करना गलत है. ये बिल सदन में पास होना चाहिए.

राज्य सभा में कांग्रेस पार्टी ने अभी विह्प भी जारी नहीं किया है. वहीं YSRCP और BJD ने इस बिल का समर्थन करने का फैसला किया है.

यह बिल लोक सभा और राज्य सभा दोनों जगह पास होता नज़र आरहा है. इस बिल का INDIA गठबंधन पर भी प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है.

साथ ही इसी सिलसिले में AAP ने व्हिप भी जारी किया है. आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा सांसदों के लिए व्हिप जारी कर 4 अगस्त तक संसद में पेश रहने का आदेश दिया है.