अंशिका चौहान: कोरोना के मामले धीरे धीरे अपनी रफ़्तार फिर से पकड़ रहा है.कुछ राज्य में केसेस कम होते दिख रहें हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहाँ केसेस बढ़ते नज़र आ रहे हैं.केरल (Kerala) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,224 नए मरीज मिले तथा 419 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई.ये एक चिंता का विषय बन गया है, क्योकि जिस तरह से दूसरी लहर ने भारत को झिंझोड़ कर रख दिया था वो डर अभी तक गया नहीं है.
बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार
वहीं, गुजरात में कोरोना के मामलों में पहले ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. दीपावली में लोगों की लापरवाही का नतीजा कोरोना के बढ़ते आकड़ों में देखा जा सकता है. गुजरात में एक ही दिन में 42 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद अब अहमदाबाद नगर निगम के जरिए कोविड टेस्टिंग शुरू की गई है. कुल गुजरात में जहां मामले 10 दिन से भी कम रह गए.वहीं, अब ये मामले 42 पहुंच गए हैं और ये एक चिंता का विषय बन गया है.वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 1 अरब 10 करोड़ 23 लाख 34 हजार 225 खुराकें दी जा चुकी हैं. इसमें से 57 लाख 54हजार 817 खुराक बुधवार को दी गई.