पुणे में अजित पवार और शरद पवार के बीच जो मुलाकात एक उद्योगपति के घर के हुई उसमे अजित पवार, शरद पवार को बीजेपी के ऑफर को बताने के लिए गए थे. ये दावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण किया है.

sharad pawar and ajit meet

पृथ्वीराज चव्हाण ने बीजेपी की तरफ से शरद पवार को दिए गए ऑफर के बारे में खुलकर बात की है. शरद पवार को बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री और नीति आयोग के चेयरमैन पद का ऑफर दिया है. पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि जहां तक मेरी जानकारी है, शरद पवार ने अजित पवार द्वारा दिए गए इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. पुणे में उद्योगपति अतुल चोरडिया के आवास पर हुई बैठक में शरद पवार को ये ऑफर दिया गया.

उस वक्त जयंत पाटिल भी वहां मौजूद थे. पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया कि जयंत पाटिल और सांसद सुप्रिया सुले को भी सत्ता में शामिल करने का ऑफर दिया गया है. अजीत पवार हाल में दिल्ली गये थे. उस समय उनकी मुलाकात दिल्ली के आला नेताओं से हुई थी.

ajit pawar meets sharad pawar

अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अच्छी सफलता पाने के लिए ये बीजेपी की कोशिश है. महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच हुई मुलाकात पर उद्धव बालासाहेब गुट की शिवसेना ने टिप्पणी की है.

शिवसेना के मुखपत्र में सामना ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार बार-बार शरद पवार से मुलाकात के लिए जा रहे हैं और मजे की बात ये है कि शरद पवार किसी मुलाकात को टाल नहीं रहे हैं. सामना में सीएम एकनाथ शिंदे के कथित तौर पर बीमार होने का जिक्र करते हुए लिखा गया. सीएम शिंदे बीमार हैं.

शिंदे समर्थक संजय शिरसाट ने कहा कि अगर उनकी तबीयत ज्यादा ही बिगड़ी तो उन्हें जबरन अस्पताल में दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि वो 24 घंटे काम करते हैं, इसलिए बिमार पड़ गए.