G20 के दूसरे दिन की बैठक से पहले दिल्ली में झमाझम बारिश हुई. कई इलाकों में पानी भरा. इसी बीच भारत मंडपम जहां विदेशी लीडर्स की बैठक हुई. उसमें पानी भरने का भी दावा किया जाने लगा. इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. जिसमें देखा गया कि परिसर में पानी भर गया है.

bharat mandapam

कांग्रेस ने भारत मंडपम में पानी भरने का वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर तंज कसा. कांग्रेस ने एक्स पर भारत मंडपम का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि खोखले विकास की पोल खुल गई. G-20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया. 2700 करोड़ रुपए लगा दिए गए. एक बारिश में पानी फिर गया.

G20 शिखर सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए मोदी सरकार ने भारत मंडपम का निर्माण कराया था. यह दिखने में अनोखा और बहुत ही आकर्षक है. साथ ही भारत मंडपम में भारत की तकनीकी उपलब्धियों की दर्शाया गया है. G20 में शामिल होने वाले मेहमान जहां भारत मंडपम में भारत के वैज्ञानिक विकास और इसकी विरासत को निहार रहे थे.

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने लिखा कि करोड़ों रुपये की लागत से G20 के सदस्यों की मेहमाननवाजी के लिए बनाए गए ‘भारत मंडपम’ की तस्वीरें. विकास तैर रहा है.

कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने कह डाला कि मोदी सरकार ने गरीबों को तो ‘पर्दे’ से ढक दिया, मगर कितनी भी “शो-शो बाज़ी” करकेअपनी करतूतों को नहीं ढक सकती.

इसी भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री मोदी ने G20 सम्मेलन के पहले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज समेत 30 से अधिक देशों और संगठनों के नेताओं की मेजबानी की. सम्मेलन के पहले दिन भारत मंडपम में इतिहास रचा गया. भारत की अध्यक्षता में समूह में अफ्रीकी यूनियन की भी ऑफीशीयल एंट्री हुई. इसके साथ ही नई दिल्ली घोषणा पत्र को अपनाया गया.

g20 new delhi declaration

100 से अधिक मुद्दों पर सहमति पैदा करके भारत ने इस मंच पर खुद को ग्लोबल साउथ की प्रमुख आवाज के रूप में साबित किया है. लेकिन कांग्रेस अब भी अपनी घटिया राजनीति पर ही अडिग है. इसी कांग्रेस पार्टी ने देश पर 70 सालों तक राज किया लेकिन गुलामी के बाद भारत को इस मुकाम तक पहुंचने में 77 साल लग गए.

राहुल गांधी ने विदेश से किया भापजा पर हमला

जिस वक्त देश में जी 20 के लिए महेमान भारत मंडपम में पहुंच रहे थे. उस वक्त ब्रसेल्स से राहुल ने G20 कार्यक्रम को लेकर X पर एक पोस्ट किया. राहुल की इस पोस्ट में लिखा कि मेहमानों से भारत की वास्तविकता को छिपाने की कोई जरूरत नहीं है. कांग्रेस जी20 को लेकर कई पहलुओं पर केंद्र सरकार पर लगातार हमले बोल रही है.

G20 के डिनर में के लिए विपक्ष नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं बुलाया गया. जिसे लेकर तो बाद में कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाना शुरू कर दिया. और दावा किया गया कि खड़गे को इसलिए नहीं बुलाया गया क्योंकि वो दलित हैं.

G20 के डिनर पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी जी20 के डिनर कार्यक्रम में पहुंचे. इतना ही नहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, केरल के सीएम पीनरयी विजयन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी भी डिनर कार्यक्रम में शामिल हुए.