सोनिया-खड़गे की आपसी प्लानिंग के चलते कांग्रेस ने आप से हाथ मिला लिया है, लेकिन पंजाब विधानसभा के विपक्ष में बैठी कांग्रेस सूबे में इस गठबंधन को पचा नहीं पा रही है.

bhagwant maanपंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सीधी धमकी दी है कि केंद्र सरकार के दिल्ली को लेकर लाए जा रहे अध्यादेश पर कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है, लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ वो कतई भी गठबंधन नहीं होने देंगे. प्रताप सिंह बाजवा ने अपने बयान में कहा है कि हमें जिनकी शक्लें पसंद नहीं, उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता.

पंजाब में भी कांग्रेस के हाथों से सत्ता फिसल गई. गुजरात हो या फिर गोवा, सभी राज्यों में आम आदमी पार्टी हर बार चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बनकर खड़ी रही है. अब राजस्थान में होने वाले चुनावों के लिए भी आप वहां अपनी जमीन तैयार करने में लगी है.

गठबंधन में आप का कांग्रेस के साथ आना ना ही पंजाब कांग्रेस के नेताओं को और ना ही कांग्रेस की बकी नेताओं को रास आ रहा है. पंजाब कांग्रेस के नेता इस बात खारे नाराज दिखाई दे रहे है. इन नेताओं की नाराजगी इस कदर बढ़ी हुई है कि वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पार्टी हाईकमान को इस संबंध में पत्र भी लिख दिया है. पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं को आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन मंजूर नहीं है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात भी कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेसी नेताओं को जवाब दिया है. भगवंत मान ने दो टूक कह दिया है कि कांग्रेस पंजाब में विपक्ष की पार्टी है और हमेशा ही विपक्षी पार्टी ही रहेगी. इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ कर दिया कि कांग्रेस विपक्ष में है और सत्ता में आने कि उनकी गुंजाइश नहीं है.

विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, तुम से पहले वो जो इक शख़्स यहां तख़्त-नशीं था, उस को भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था, कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा, तुम्हारा तो सिर्फ वक्त आया है, हमारा दौर आएगा.

आम आदमी पार्टी की तरफ से भी इसका जवाब शायरी के रूप में ही दिया. पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने प्रताप सिंह बाजवा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन दिल को ख़ुश रखने को ग़ालिब ये ख़्याल अच्छा है.

,/center>