सिद्धारमैया 2 दिन से दिल्ली में हैं. उन्होंने राहुल गाँधी, मल्लिकार्जुन खड्गे, रणदीप सुरजेवाला और के सी वेणुगोपाल सहित करीब 37 MLA के साथ मुलाकात की.
कर्नाटक कांग्रेस के तीन बड़े नेता बासवराज रेड्डी, बी के हरिप्रसाद और बी आर पाटिल मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से चाहते हैं की अगर उन्होंने कांग्रेस आलाकमान की बात मान कर सिर्फ 5 योजनाओं को 40 हज़ार करोड़ दे दिया तो बाकि पार्टी फण्ड का क्या होगा.
कर्नाटक में पहले 11 विधायकों ने चिट्ठी लिखी की पहले हमे हमारे छेत्र के लिए फण्ड दिया जाये. बाद में संख्या बढ़ के 30 हो गयी. इसलिए सिंगापुर कांस्पीरेसी की बात कही गयी की कहीं यह विधायक बीजेपी में न चले जाये.
अगर चुनाव आयोग की माने तोह कर्नाटक के हर वोटर पर एक लाख 2 हज़ार रुपये का क़र्ज़ है. JDS के नेता एच डी कुमारस्वामी भी कह चुके हैं की जिसकी सरकार आएगी वह उसको समर्थन देंगे.
Journalist