भारत का मिशन मून सफलतापूर्वक पूरा हो गया. सभी की धड़कने बढ़ी हुई थी. लेकिन 23 अगस्त शाम 6.04 मिनट पर चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर ने रोवर सहित चांद के दामन पर पहला कदम रखा. जिस ऐतिहासिक पल का हर भारतवासी को बेसब्री से इंतजार था.

chandrayan landing

और इसी के साथ चंद्रमा के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग करते ही भारत दुनिया का पहला देश बन गया है. साथ ही चांद पर अपना यान उतारने का कारनामा करने वाला दुनिया का चौथा देश भी. इस कमाल के बाद इसरो समेत पूरे देशभर में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

इसी के साथ भारत के सक्सेसफुल मिशन चंद्रयान 3 की गूंज ब्रिक्स में भी सुनाई दी. कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी ने ब्रिक्स की अब की शानदार यात्रा पर बात की और उपलब्धियां गिनाई. साथ ही ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के खुले पूर्ण सत्र को संबोधित किया. इसी बीच पीएम मोदी का तिरंगे के लिए भी जबरदस्त सम्मान देखने को मिला.

भ्रष्टाचार के मामलों में ईडी की तबड़तोड़ छापेमारी से विपक्ष में हड़कंप

आज छत्तीसगढ़ और झारखंड दोनों जगह ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. घोटालों के कई मामले में रायपुर में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के ठिकाने पर दबिश दी गई. ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर भी कार्रवाई की गई है.

कारोबारी विजय भाटिया के घर भी जांच चल रही है. झारखंड में शराब और जमीन घोटाले में ईडी ने सोरेन सरकार में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के रांची के घर सहित पांच शहरों में 32 ठिकानों पर छापेमारी की. एजेंसी की कार्रवाई पर सियासत गरमाई हुई है. और विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है.

मोदी डिग्री मानहानि मामले में अरविंद केजरीवाल पर जल्द सुनवाई की याचिका खारिज

पहला झटका केजरीवाल को मोदी डिग्री मामले में लगा है. जिसमें अहमदाबाद की निचली अदालत ने दिल्ली सीएम और संजय सिंह को मानहानि मामले में समन जारी कर कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था. इसके खिलाफ याचिका डालते हुए केजरीवाल ने मामले में जल्दी सुनवाई का अनुरोध किया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

kejriwal

दूसरी तरफ जेल में रहते हुए पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से अपने क्षेत्र के विकास और जनता के समस्याओं को हल करने के लिए विधायक निधि से फंड जारी करने की इजाजत मांगी थी. जिसे मंजूरी मिल गई. इसपर केजरीवाल मनीष सिसोदिया की सराहना करते हुए बुरे फंस गए. और बीजेपी दिल्ली सीएम पर हमलावर दिखाई दी.

दिल्ली में 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में कोर्ट में सुनवाई

दिल्ली में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में 1984 सिख दंगों के मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के दौरान जनकपुरी और विकासपुरी में सिखों की हत्या के मामले में आरोपी सज्जन कुमार के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ गुलाब बाग, नवादा में दंगा फसाद, लूटपाट, हत्या की कोशिश, आगजनी के लिए दंगाइयों को उकसाने के आरोप तय किए.

वहीं, सोहन सिंह और अवतार सिंह की हत्या के आरोप से कुमार को आरोप मुक्त कर दिया है. सज्जन कुमार फिलहाल इस मामले में जमानत पर हैं. और अब कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को होनी है.