हरियाणा में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद नूंह में लगातार बुलडोजर एक्शन जारी है. प्रशासन ने नूंह के एक अवैध होटल कम रेस्तरां को बुलडोजर की मदद से जमीदोज कर दिया. जिला प्रशासन का कहना है कि ये होटल अवैध रूप से बनाया गया था और हाल ही में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने इसकी छत पर पथराव किया था.
जिला नगर योजनाकार विनेश कुमार ने बताया कि ये इमारत पूरी तरह से अनधिकृत थी और इसे सरकार और विभाग की तरफ से पहले ही नोटिस भेज दिया गया था.
उसी के तहत कार्रवाई की गई है. ये एक होटल कम रेस्तरां है और पूरी तरह से अनधिकृत था. यहां से बृजमंडल यात्रा पर दंगाइयों ने पथराव किया था, इसलिए ये कार्रवाई की गई है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दावा किया है कि नूंह सांप्रदायिक हिंसा के पीछे एक “बड़ा गेम प्लान” था. विज ने कहा कि हरियाणा सरकार सोमवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई हिंसा की गहन जांच के बिना जल्द किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेगी. विज ने कहा कि स्थिति में सुधार होने पर इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.
गुरुग्राम के तिगहर गाँव में ‘हिन्दू समाज’ के महापंचायत हुई जिसको ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती किया गया. विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि नूहं में हिंसा की वजह से अधूरी रह गई जलाभिषेक यात्रा को पूरा किया जाएगा.
नूहं में 31 जुलाई को हिन्दुओं की बृज मंडल शोभा यात्रा निकली थी जिस पर दंगाइयों की तरफ से पथराव किया गया था. हमले में 6 लोगों की मारे जाने और दर्जनों लोग घायल हुए थे.