केजरीवाल पर बड़ा हमला करते हुए दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल मनीष सिसोदिया से डरते हैं. उन्हें डर लगता है कि कहीं, पूर्व डिप्टी सीएम उनके राज न खोल दें.

kejriwal sanjay singh

अरविंद केजरीवाल के ही एक ट्वीट की जवाब देते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट किया है की अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया की इतनी तारीफ इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि सिसोदिया कहीं उनके राज ना खोल दें. रही बात दिल्ली के विकास कार्यों की तो केजरीवाल और पूरी आम आदमी पार्टी का विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं है.

दिल्ली की जनता शराब घोटाले के सूत्रधारों को जानती है और पूरी आम आदमी पार्टी की सच्चाई सबके सामने है. वीरेंद्र सचदेवा ने ना सिर्फ शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला बल्कि तंज तक कस दिया कि आम आदमी पार्टी का विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं है.

शराब घोटाले में भले ही मनीष सिसोदिया मुख्य आरोपी है. लेकिन वो आम आदमी पार्टी के नाता है और पटपड़गंज से विधायक भी है. सिसोदिया ने कोर्ट से अपने क्षेत्र के विकास और जनता के समस्याओं को हल करने के लिए विधायक निधि से फंड जारी करने की इजाजत मांगी थी. इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी अर्जी स्वीकार ली.

सिसोदिया जेल से बाहर आना चहाते हैं. लेकिन कोर्ट में हर बार उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया जाता है. विधायक निधि से फंड को मंजूरी मिलने कोर्ट के इस आदेश पर अरविंद केजरीवाल खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. ऐसे में खुशी का इजहार करते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया कि हम सबको मनीष सिसोदिया पर गर्व है. जेल में रहते हुए भी उन्हें दिल्ली और अपनी विधान सभा के लोगों की चिंता है.

kejriwal

आज उन्होंने कोर्ट से अनुमति मांगी कि क्या वो अपने क्षेत्र के लोगों के विकास के लिये अपने एमएलए फंड से काम सैंक्शन कर सकते हैं? कोर्ट ने उन्हें अनुमति दे दी. दिल्ली में सरकार बनाने से पहले भी उन्होंने दिल्ली की जनता से कई बड़े बड़े वादे किए थे. लेकिन आज सब ठंडे बस्ते में चले गए. भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर ना सिर्फ कांग्रेस की सरकार घोटाले के आरोपो तले गिरा दी थी.

बल्कि आज उसी भ्रष्टाचार के दलदल में केजरीवाल सरकार डूबी हुई है. इसमें भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा मामला शाराब घोटाले का है. जो अरविंद केजरीवाल के लिए गले की फांस बना हुआ है. मनीष सिसोदिया जिस वक्त जेल गए थे उसी वक्त से केजरीवाल सिसोदिया को जेल से बाहर निकालने के जनत कर रहे हैं. कभी सिसोदिया को सामाजिक मंच पर याद कर भावुक होते नजर आते हैं, तो कभी सिसोदिया को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हैं.

केजरीवाल अपने राज खुलने के डर बार बार ये बात बोलते दिखाई देते हैं कि मनीष सिसोदिया को झूठे केस में अंदर कर रखा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की ओर से पेश एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए सुनवाई 20 सितंबर के लिए स्थगित कर दी है. वहीं जेल की हवा खाते खाते और केजरीवाल के रिहाई के झूठे वादों से अब सिसोदिया भी तंग आ गए हैं.