दरअसल केजरीवाल को लगा था की आप नेताओं की गिरफ्तारी के बाद इंडिया गठबंधन उनके साथ खड़ा होगा. लेकिन शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ्तारी होते ही गठबंधन के तमाम दलों ने केजरीवाल को लात मार दी है. कांग्रेस नेताओं ने तो केजरीवाल को दूध में से मच्छी की तरह निकालकर फेंक दिया. और तो और आप नेताओं की गिरफ्तारी के मुद्दे पर कांग्रेस जवाब देने से भी कतरा रही है.

arrested sanjay singh

दिल्ली से कांग्रेस का वोटबैंक खिसकाने वाला कोई और नहीं बल्कि केजरीवाल ही है. पंजाब से कांग्रेस को भगाने वाला कोई और नहीं बल्कि केजरीवाल ही है. केजरीवाल ही कांग्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन है. कांग्रेस सिर्फ दिखावे के लिए इंडिया गठबंधन में केजरीवाल के साथ जुड़ी है. क्योंकि अभी मोदी लहर के आगे कोई भी टिक नहीं पा रहा है.

ईडी ने दिनेश अरोड़ा, सर्वेश मिश्रा, विवेक त्यागी  का संजय सिंह से आसमा सामना करवाया है. सूत्रों के हवाले से खबर ये आ रही है कि अपने तीनों खासमखास लोगों को सामने देखकर संजय सिंह घबरा गए. मानों उनकी यादादाश्त ही चली गई.

ईडी ने ये सवाल सर्वेश मिश्रा, दिनेश अरोड़ा और  विवेक त्यागी  से पूछताछ के बाद तैयार किए है. विवेक त्यागी ने शराब घोटाले में जो जानकारी दी है. और दिनेश अरोड़ा ने जो राज खोले हैं. उसको मिला जुलाकर ही सवालों की लिस्ट तैयार की गई है. और इन सवालों के साथ ही संजय सिंह का जब दिनेश अरोड़ा, विवेक त्यागी सर्वेश मिश्रा से आमना सामना हुआ.

aap 3 arrested leaders

इसी सिलसिले में ईडी, वाईएसआर सांसद के घर की तलाशी भी ले चुकी है. वाईएसआर सांसद श्रीनिवासुलू रेड्डी का परिवार लंबे वक्त से शराब के धंधे में है. और दक्षिण भारत के मशहूर यूनाइटेड ब्रुवरी ग्रुप के वितरक भी हैं. जब सांसद के बेटें से पूछताछ हुई तो उनसे दिल्ली में बैठे आप नेताओं के काले चिट्ठे को खेलकर ईडी के सामने रख दिया.

दिनेश अरोड़ा पेशे भी एक बिजनेसमैन हैं और होटल-रेस्टोरेंट चेन चलाता हैं. वो शराब घोटाले के आरोप में पहले जेल भेजे गए मनीष सिसोदिया के साथ-साथ संजय सिंह का भी काफी करीबी है. ईडी का आरोप है कि सिसोदिया ने दिनेश अरोड़ा के जरिये अमित अरोड़ा नाम के एक अन्य व्यवसायी से रिश्वत ली थी. दिनेश अरोड़ा ही वो शख्स है जिसे ईडी ने गिरफ्तार किया तो आप की करोड़ों की घपरलेबाजी का खेल बाहऱ आ गया.