सीमा हैदर से एटीएस की पूछताछ पूरी हो चुकी है. इस पूछताछ में कई ऐसे राज बाहर आए हैं. एटीएस ने सीमा और ज्यादा सख्ती से पूछताछ की तो वो अपने जवाबों में फंस गई.
सीमा से लंबी पूठताछ के बाद एटीएस के हाथ कई ऐसे सुराग लगे हैं, जिसके जरिए सीमा और आईएसआई के बीच में कनेक्शन होने का पता लगाया जा रहा है. खुफिया एजेंसियों और एटीएस को पूरा शक है कि सीमा हैदर प्यार के लिए नहीं बल्कि किसी बड़े मकसद के साथ भारत आई है. सीमा का कहना है कि वो हिंदुस्तान में केवल सचिन को जानती है, लेकिन एटीएसी को ये पता चला है कि सचिन के अलावा भी सीमा इससे पहले कई लड़कों के संपर्क में थी. दिल्ली एनसीआर के अलावा सीमा भारत के अन्य राज्यों में रहने वाले लड़कों से भी बात करती थी. सीमा का दावा है कि वो पब्जी के जरिए ही इन लड़कों के संपर्क में आई थी.
सीमा का सच
सीमा ने 2014 में अपने मां-बाप पर लालची होने का आरोप लगाया था. सीमा हैदर ने एफिडेविट देकर गुलाम हैदर से शादी की थी. सीमा को लग्जरी लाइफ जीने का शौक ह, इसके अलावा सीमा हैदर के पास दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी पासपोर्ट और एक बिना नाम वाला पासपोर्ट बरामद हुआ है. सीमा हैदर मेकअप करके एक ग्रामीण का वेश धारण करके निकली थी. उसने अपने बच्चों को भी इसी तरह से तैयार किया था जिससे किसी को सीमा और उसके बच्चों पर शक ना हो. लेकिन बच्चों को लेकर भी बातें सामने आई है. वो भी ट्रेन किए हुए लग रहे हैं. ये बच्चे पाकिस्तान के होने के बाद भी आसानी से भारत माता की जय के नारे लगाते हैं. जय श्री राम बोलते हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं. बच्चे अब अपना हिन्दी नाम बताते हैं और न की पाकिस्तानी नाम.उसके बच्चे अपने पहले अब्बू तक को भुला चुके हैं. चारों बच्चों से बात की जाती है. बच्चों के इस रवैए से शक होता है जैसे उन्हें भी अच्छी खासी ट्रेनिंग देकर भेजा गया है. सीमा के दावों के अमुसार जब एटीएस ने नेपाल में छानबीन की तो पता चला है कि सीमा और सचिन वहा फर्जी नाम से ठहरे थे रूम नंबर 204 में और वहां बच्चों का कोई जिक्र ही नहीं किया गया था. सीमा के पास से बरामद मोबाइल में उसके किसी भाई से चैट है जो पाकिस्तानी आर्मी है और इस बात का सीमा ने पहले इनकार कर दिया था.
सीमा का कहना है कि हिंदी उसने सचिन से सीखी है, जबकि सचिन खुद वेस्टर्न यूपी की हिंदी बोलता है. सीमा शरण और अनर्थ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती है. सीमा से पूछताछ पर पता चला की वह ISI के बारे में नहीं जानती.सीमा के घर वाले पाकिस्तानी फौज में हैं, वो स्मार्टफोन चलाती है, पबजी जैसे गेम खेलती है, लेकिन ISI के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है जिससे सीमा पर शक गहरा होता जा रहा है
ये भी पढ़े: मणिपुर की घटना के बाद गुस्से और क्रोध में भरा है पीऐम मोदी का दिल
एटीएस की जांच पूरी हो गई है, और एजेंसी सभी सबूतों की अच्छे से पड़ताल कर रही है. बहरहाल अब इस पूरे मामले की रिपोर्ट को गृह मंत्रालय भेजी जाएगी. गृहमंत्रालय को मामले की रिपोर्ट सौंपने के बाद पता चलेगा कि सीमा को गिरफ्तार किया जाएगा, या फिर पाकिस्तान डीपोर्ट कर देंगे.