प्यार में पाकिस्तान की सीमा लांघकर भारत आई पाकिस्तानी भाभी पूरी तरह से एटीएस के शिकंजे में फंसती चली जा रही है. हालांकि सीमा हैदर लगातार खुद के जासूस होने के दावों को खारिज कर रही है. ऐजेंसी को सीमा के फोन से जो डिलीटिड चैट हाथ लगी है. उसमें पता चला की सीमा भारतीय सैनिकों को भी फंसाना चहाती थी. जिसके लिए उसने कई सैनिकों को रिक्वेस्ट भेजी थी.

seema 1

सीमा ने क्यूँ मिटाए फ़ोन से सबूत

एक-एक कर सीमा के मिटाए सभी सबूतों रिकवर किया जा रहा है. जो फोन सीमा के पास से बरामद हुए हैं, उसमें  डाटा भी नष्ट होने के सबूत मिले हैं, इसके बाद उसे रिट्रीव करने की कोशिश की जा रही हैं.  चैट में एकदम साफ हिंदी और कुछ शब्द इंग्लिश में इस्तेमाल किए गए हैं, जबकि पूछताछ में सीमा ने बताया कि उसने हिंदी और इंग्लिश जेल में बोलना सीखा है. यूपी एटीएस ने ये भी पूछा कि क्या कभी सीमा ने ‘फूफी और फल के कोडवर्ड का भी प्रयोग किया था? पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई में ‘फूफी’ उस शख्स को कहा जाता है, जो दूसरे देश से जुड़ी जानकारियां आईएसआई तक भेजने का काम करता है. वहीं ‘फल’ का नाम रुपयों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. पूछताछ में ये भी पता चला है कि सचिन के अलावा भी सीमा कई लड़कों के संपर्क में थी. यानी सिर्फ सचिन ही नहीं था जिसे सीमा जानती थी. कई और युवक थे जिनके संपर्क में सीमा थी, और ये सब दिल्ली एनसीआर के ही रहने वाले है. सीमा ने कुछ सैन्य अधिकारियों को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. सीम का कहना है की यह फ्रेंड रिक्वेस्ट रैंडम थी. मगर सवाल यह भी है की अगर रैंडम थी तोह सारे रिक्वेस्ट आर्मी के लोगो को ही क्यूँ भेजी गयी? सीमा के पास से फोन बरामद होना, टुटे हुए सिमकार्ड, सिम होने के बाद भी नेपाल में हॉटस्पॉट के जरिए सचिन से संपर्क करना बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं.

seema 2

कौन है सीम हैदर?

सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है जो सिंध प्रांत की निवासी हैं. सीमा का पूरा नाम सीमा गुलाम हैदर है. सीमा अपनी पहली शादी के बाद पति गुलाम हैदर के साथ कराची में रह रही थी. उसके पति ने उसे फोन पर तलाक दे दिया था और अब वो संपर्क में नहीं है. सीमा का पहला पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में काम करता है. और तलाक के बाद सीमा ने इस साल की शुरुआत में अपनी दूसरी शादी सचिन के साथ नेपाल के काठमांडू में की थी और हिंदू धर्म अपना लिया था. सीमा भारत अकेली नहीं अपने चारों बच्चों भी साथ लेकर आई है. खुफिया एजेंसी को पता चला है कि सीमा ने बकायदा पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे. सीमा को इस तरीके से तैयार करने के लिए पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी. सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए उसने अपने बच्चों को भी इसी तरीके से ड्रेसअप करवाया था. जांच एजेंसियों के मुताबिक, ऐसा ही तरीका ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानि घरेलू सहायिका या जिस्मफरोशी रैकेट में शामिल महिलाएं भारत-नेपाल सीमा पार करने में इस्तेमाल करती हैं. 13 मई को भारत-नेपाल सीमा सुनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर में अब तक थर्ड नेशन सिटीजन की मौजूदगी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. भारत-नेपाल सीमा पर इन्हीं दोनों जगहों से सीमा हैदर और सचिन द्वारा भारत में एंट्री का दावा किया जा रहा है, जिसके बाद यहां मौजूद रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है. भारत नेपाल सीमा के सारे बस रूट पर 13 मई को गुजरने वाली बसों के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है जिसका विवरण सीमा और सचिन ने दिया है. हालांकि खास मल्टी टास्किंग एजेंसी टीम जिसमें आईबी, कस्टम, इमीग्रेशन, सशस्त्र सीमा बल, फारेस्ट डिपार्टमेंट, और यूपी, बिहार पुलिस के सदस्य शामिल हैं, उसने भी रिपोर्ट केन्द्रीय जांच एजेंसियों को सौंपी है. जिसके मुताबिक, भारत-नेपाल बॉर्डर पर 13 मई के दिन किसी तीसरे देश के नागरिक को नहीं देखा गया था.