मोदी विरोधी पार्टियों के नए गठबंधन I.N.D.I.A. की महत्वपूर्ण बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर को मुंबई में होगी. इस बैठक में कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है. और यह फैसला लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. नीतीश कुमार के संयोजक बनने को लेकर.
लेकिन, इस बैठक के पहले ही आम आदमी पार्टी के महासचिव का एक बयान आया है. आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने दिल्ली में बिहार के अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में बिहार को लेकर रणनीति बनाई गई और बैठक के बाद उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ सकती है.
आरजेडी से राज्यसभा सांसद मोनज झा ने कहा है कि I.N.D.I.A की नींव रखी जा रही थी तो कुछ सिद्धांत बनाए गए थे. उस पर बातचीत भी हुई थी. आम आदमी पार्टी भी उन सिद्धांतों का पालन करेगी. सबको आजादी है. लेकिन मुझे लगता है कि गठबंधन की कोई भी पार्टी किसी भी राज्य में सार्वजनिक तौर पर इस तरह का बयान देना सही नहीं है.
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि हर पार्टी को अपना विस्तार करने का अधिकार है. हम भी अन्य राज्यों में अपनी पार्टी का विस्तार करते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आप नेता संजय सिह, दोनों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम एक साथ लड़ेंगे. I.N.D.I.A एक साथ चुनाव लड़ेगा.
कांग्रेस पार्टी के नेता संदीप दीक्षित जो केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि मैं लगातार कह रहा हूं कि आप गठबंधन से निकलने का माहौल बना रही है, इसमें क्या है. हम जानते थे कि ऐसा होने जा रहा है. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि अमित शाह ने इसे संसद में कहा था कि आम आदमी पार्टी भाग जाएगी.
I.N.D.I.A ब्लॉक 31 अगस्त से 1 सितंबर तक मुंबई में अपनी तीसरी बैठक करेगा, बैठक में करीब 26 से 27 पार्टियां हिस्सा लेंगी. मायावती से भी संपर्क किया गया हैं. सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा.