कांग्रेस आप में खीची तलवार के बावजूद अरविंद केजरीवाल मुबई की बैठम में शामिल होगे. ये सवाल इसलिए अहम हैं क्योंकि विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक मुबई में होने जा रही हैं. पर बैठक से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच जिस तरह से कई मामलों में असहमति दिख रही थी.

sonia kejriwalउसके बाद संशय बना हुआ था कि वो बैठक में शामिल होंगे या फिर नहीं. पर अब स्थिति साफ हो गई है. अरविंद केजरीवाल इस बैठक में हिस्सा लेगें. इस बात की जानकारी खुद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी हैं.

केजरीवाल किसी एंजेडे किसी बड़ी रणनीति के तहत विपक्ष के नेताओं से मिलेगे. पार्टी बैठक में भाग लेगी या नहीं, इस सवाल के बाद श्री केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, “हम मुंबई जाएंगे और आपको अपनी रणनीति के बारे में बताएंगे.”

opposition meeting

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को आप पर ‘उछल-घूमकर काम करने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि अलका लांबा की टिप्पणी का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के फैसले से कोई लेना-देना नहीं है.

मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक होनी हैं. बताया जा रहा हैं कि बैठक में 26 से ज्यादा राजनीतिक दलों के लगभग 80 नेता शामिल होगे. साथ ही कई बड़े मुद्दों को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी. पर जिस तरह से दिल्ली से लेकर मुबई और बिहार से लेकर बंगाल तक में बवाल छिड़ा हैं उसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.