शनिवार को लद्दाख के लेह जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. सेना का एक वहां 60 फीट खाई में गिर गया. सेना के एक अधिकारी ने बताया की घटना में 9 जवान शहीद हो गए. यह एक 5 गाड़ियों का काफ़िला था जिसमे 34 जवान सवार थे.

ladakh army news

कब हुआ हादसा

लेह से न्योमा की तरफ सेना के जवानों को लेकर संय वाहनों का एक काफ़िला जा रहा था. जिसमे 1 मारुती जिप्सी, 2 ट्रक और एक एम्बुलेंस थी. नियंत्रण खोने के बाद एक ट्रक खाई में गिर गया. 10 जवानों वाले इस ट्रक में 8 वहीं पर शहीद हो गए और 2 जवानों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचते हुए एक और जवान को शहादत मिली.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है.

कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में हादसे पर दुख प्रकट किया. उनके ट्विटर हैंडल से त्वीट करके लिखा की ‘लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं. हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जवान को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं’.

ladakh army tribute

गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा की ‘लद्दाख में सड़क दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया, दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है’.

राहुल गांधी ने भी त्वीट करके दुख प्रकट किया और लिखा की ‘लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. जवानों के शोकाकुल परिवारजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं’.