इस साल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लोकसभा चुनाव का सेमिफाइनल माना जा रहा हैं. उसकी तारीखों का ऐलान आज चुनाव आयोग ने कर दिया हैं. मिजोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

assembly elections

छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले फेज और 17 नवंबर को दूसरे फेज की वोटिंग होगी. वहीं, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को राजस्थान में 23 नवंबर, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पांचों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे.

OBC को साधने के लिए BJP का मेगा प्लान

पीएम मोदी ने बीजेपी OBC मोर्चे के नेताओं की अहम बैठक बुलाई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘विश्वकर्मा’ को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. ओबीसी मोर्चा के नेताओं को अमित शाह ने खुद विश्वकर्मा योजना से मिलने वाले फायदों को गिनवायां. और इसे सभी लोगों तक पंहुचाने की बात कही गई.

कांग्रेस शासित 4 राज्यों में जातीय जनगणना कराएंगी कांग्रेस

गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया हैं. प्रेस कांन्फ्रेस कर राहुल गांधी ने कहा कि CWC की आज 4 घंटे तक जातिगत जनगणना पर चर्चा हुई. कांग्रेस की कार्य समिति ने एक निर्णय लिया है, हमारे मुख्यमंत्रियों ने भी निर्णय लिया है कि वे भी अपने राज्यों में जातिगत जनगणना को आगे बढ़ाएंगे.

संजय सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे ललन सिंह

संजय सिंह को लेकर दिल्ली की राउज अवेन्यू कोर्ट में अहम सुनवाई होनी हैं. पर उससे पहले संजय सिंह के घर में विपक्ष के नेताओं का आना जाना लगा है. इसी कड़ी में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह संजय सिंह के घर पहुंचे परिजनों से मुलाकात की. संजय सिंह की पत्नी का हाल चाल जाना. ललन सिंह ने कहा कि संजय सिंह के पूरे परिवार को JDU का पूरा समर्थन हैं.