भारत से अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्‍तान गईं अंजू के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. अंजू जो अब फातिमा बन गई हैं, उनके पाकिस्‍तानी पति नसरुल्‍ला ने दावा किया है कि अब पाकिस्‍तान की सरकार अंजू को नौकरी और घर देगी.

anju

यही नहीं नसरुल्‍ला ने यह भी दावा किया कि वो यानि अंजू भारत जाकर अपने बच्‍चों को वापस लेकर आएगी. नसरुल्‍ला ने आशंका जताई कि भारत जाने पर अंजू की हत्‍या न हो जाए. नसरुल्‍ला ने कहा कि अगर अंजू अपने बच्‍चों को लेकर पाकिस्‍तान नहीं आती है तो मैं भारत जाऊंगा और दोनों को लेकर आऊंगा.

 नसरुल्‍ला ने कहा कि हमारी तरफ से अंजू पर कोई दबाव नहीं डाला जा रहा है. अंजू 3 साल से अपने पति से अलग रह रही थी और कोर्ट में तलाक के लिए अपील की थी. नसरुल्‍ला ने खुलासा किया कि पाकिस्‍तान की सरकार ने बच्‍चों को भी नागरिकता देने का वादा किया है.

अंजू थॉमस से फातिमा बनी ग्वालियर की महिला अंजू के पिता ने बेटी को वॉइस मैसेज भेजा है. उन्होंने कहा- ‘मुझे तुमसे बात करनी है।’  अंजू के पाकिस्तान जाकर निकाह करने के बाद गांव में भी आक्रोश है. अंजू थॉमस 25 जुलाई को पाकिस्तान के दीरबाला के डिस्ट्रिक कोर्ट में इस्लाम कुबूल कर लिया है, सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है.