मुंबई में बैठक के बाद नए जोश से भरे इंडिया गठबंधन पर अचानक ग्रहण लग गया है और साथ ही सवालों की झड़ी लग गई है. एमके स्टालिन के बेटे के सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी के बाद राहुल गांधी के चंपारण मटन वीडियो और ममता के टीका लगाने से इंकार को लेकर भाजपा ने इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला है. एम स्टालिन के बेटे ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मच्छर से कर डाली थी.
इसके बाद दो सितंबर को राहुल गांधी का लालू यादव के साथ चंपारण मीट पकाते हुए वीडियो सामने आया है. वहीं, ममता बनर्जी का भी एक वीडियो सामने आया है जो अपने माथे पर टीका लगवाने से इंकार कर रही हैं. राहुल गांधी के वीडियो पर भाजपा ने कहा है कि कोई भी जनेऊधारी सनातनी सावन के महीने में मीट नहीं खाता है.
राहुल गांधी का चंपारण मीट का विडियो वायरल
राहुल गांधी के यू्ट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है. इस वीडियो में वह लालू यादव के साथ चंपारण मीट पका रहे हैं. हालांकि ये वीडियो दो सितंबर को रिलीज किया गया है, जब सावन खत्म हो चुका था. लेकिन बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के दोनों नेताओं के बीच अगस्त में ही बैठक हुई थी.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में लिखा है. इसमें लिखा है कि राहुल गांधी चार अगस्त को लालू यादव से मिलते हैं. यहां पर दोनों मटन पकाते हैं, लेकिन इसका वीडियो जारी करने के लिए सावन के खत्म होने का इंतजार किया जाता है. पूनावाला ने लिखा कि सावन 31 अगस्त को खत्म हुआ, लेकिन ये बैठक उससे पहले हो चुकी थी. वो आगे लिखते हैं कि कुछ लोग शिवभक्त होने का दिखावा करते हैं, लेकिन चंद्रमा पर शिवशक्ति प्वॉइंट के नाम का विरोध करते हैं.
एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का पहले ही काफी विरोध हो रहा है. उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि नष्ट कर देना चाहिए.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री यहां पर इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं. भाजपा नेताओं ने ममता बनर्जी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि वो टीका लगवाने से इंकार कर देती हैं. लेकिन ममता को अपना सिर ढंकने और नमाज पढ़ने में कोई परेशानी नहीं होती है.
उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ शिकायत दर्ज
उदयनिधि स्टालिन के बाद अब साउथ के एक्टर प्रकाश राज ने सनातनियों का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘एंटी ह्यूमन’ कहा है. वहीं, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन विरोधी बयान पर कॉन्ग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने हमला बोला है. साथ ही सख्त कार्रवाई की माँग की है. प्रकाश राज ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ईवी रामास्वामी उर्फ पेरियार और डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो शेयर की है. इसके साथ ही प्रकाश राज ने लिखा है, “हिंदू तनतानी नहीं हैं, तनातनी मानवता विरोधी हैं’.
सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सनातन धर्म के खिलाफ उत्तेजक, भड़काऊ और मानहानिकारक बयान के लिए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 120A, 153A, 295, 504 और आईटी एक्ट की धाराएँ शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राजस्थान के डूंगरपुर में रैली को संबोधित करते हुए उदयनिधि के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इंडिया गठबंधन को घेरते हुए कहा कि दो दिन से आप देश की संस्कृति और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं.
अमित शाह ने उदयनिधि स्टालिन पर किया पलटवार
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की दो प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और डीएमके कह रही हैं कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए.
तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने कि लिए इन लोगों ने सनातन धर्म का अपमान किया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन लश्कर-ए-तैयबा से ज्यादा खतरनाक है.