गृहमंत्री अमित शाह ने अपने महाराष्‍ट्र दौरे के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से अलग-अलग मुलाकात की. मीटिंग के लिए उपगुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी तत्काल बुलाया गया. माना जा रहा है कि शाह ने मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों से मंत्रिमंडल विस्तार पर बात की.

amit shah

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संभावित सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा की गई है. पूणे के 5 स्टार होटल में शाह और शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल की मुलाकात की खबरे सामने आई है. शाह से जयंत पाटिल की मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही वो शरद पवार का साथ छोड़ सकते हैं.

पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी. ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं. और इस परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये होगी. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा है और कहा है कि विपक्ष का एक हिस्सा इस सिद्धांत पर अमल कर रहा है कि न तो खुद काम करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे.

ज्ञानवापी मस्जिद में ASI का सर्वे लगातार तीसरे दिन जारी

एएसआई की 51 सदस्यीय टीम का सर्वे तीसरे दिन भी जारी रहा. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वैज्ञानिक सर्वे के दौरान जीपीआर तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बीच हिंदू पक्ष ने मुख्य गुंबद के नीचे आदि विश्वेश्वर मंदिर का गर्भगृह होने का दावा किया है.

gyanvapi

कल तहखाने का दरवाजा खोला गया जिसके बाद आज की कार्रवाई में तहखाना और गुंबद शामिल किया गया है. ASI की टीम ने ज्ञानवापी कैंपस में अब तक गुंबद और खंभों की वीडियोग्राफी कर चुकी है. इस दौरान दीवारों, गुंबदों और खंभों पर बने अलग-अलग चिह्नों को रिकॉर्ड किया गया है.

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद शहाबाज शरीफ ने किया चुनाव की तारीख का ऐलान

तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन साल के जेल के साथ 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही अगले 5 साल तक उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगादी गई है. इस मामले को लेकर पीटीआई ने सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका भी दायर की है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं से देशव्यापी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. जिसे देखते हुए भारी पुलिस बलकी तैनाती की गई है. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुल्क में चुनाव की तारीख की घोषणा करदी है.