आज और कल विपक्ष के नेता 2024 चुनाव को लेकर मंथन करेगे. बताया तो जा रहा इस बैठक में 28 दल शामिल होगे. लालू यादव और तेजस्वी यादव पहले से ही मुबई में डेरा जमाए हैं. सोनिया गाधी भी राहुल गांधी के साथ पंहुचने वाली हैं. और कुछ नेता कल बैठक में हिस्सा लेगे.

opposition patna

विपक्ष की पहली बैठक पटना में और दूसरी बैठक बेंगलुरु में हो चुकी है.पर कोई नतीजा तो ठोस निकलकर सामने नहीं आया हैं. अब तीसरी बैठक में क्या फैसले लिए जाते हैं देखना अहम होगा.

आज मुंबई में विपक्ष की बैठक में, भारत गठबंधन के सदस्यों द्वारा 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक लोगो, एक समन्वय समिति और एक संयुक्त कार्य योजना को अंतिम रूप देने की उम्मीद है.

अपने तीसरे दौर की चर्चा से पहले, विपक्षी भारतीय गुट के कई नेताओं ने विश्वास जताया कि वे सरकार के लिए एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी साबित होंगे. 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (INDIA) की बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे.