31 अगस्त और एक सितंबर को I.N.D.I.A की बैठक मुंबई में होने वाली है. विपक्षी दलों की यह तीसरी बैठक है. बैठक से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ा दी है. आम आदमी पार्टी ने बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. माना जा रहा है कि 2025 में केजरीवाल की पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेग.

kejriwal sanjay singh

आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक बिहार संगठन के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद यह बात सामने आई कि पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की है.

इस दौरान संदीप पाठक ने बैठक में बिहार में पार्टी के संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की. आप की इस बैठक से ना सिर्फ नीतीश तेजस्वी की टेंशन बढी बल्कि गठबंधन इंडिया में भी खलबली शुरू हो गई है. संदीप पाठक ने दावा किया है कि बिहार गंदी राजनीति की वजह से आगे नहीं बढ़ पाया है. उनका कहना है कि बिहार का दुर्भाग्य है कि वह गंदी राजनीति के कारण उतना आगे नहीं बढ़ पाया है.

lalu prasad nitish kumar

गुजरात में हम पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़े, वहां से हमने पूरे देश को संदेश दिया कि हम लड़ सकते हैं. आप नेता संदीप पाठक के बयान पर आरजेडी से राज्यसभा सांसद मोनज झा ने कहा कि I.N.D.I.A की नींव रखी जा रही थी तो कुछ सिद्धांत बनाए गए थे.

उस पर बातचीत भी हुई थी. मनोज झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी उन सिद्धांतों का पालन करेगी. सबको आजादी है. बयान दे सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि गठबंधन की कोई भी पार्टी किसी भी राज्य में सार्वजनिक तौर पर इस तरह का बयान देना सही नहीं है.