ईडी ने संजय सिंह के 3 और करिबियों को नोटिस जारी कर दिया है. ये वो गरीबी है जिन्होने दिनेश अरोड़ा के जरिए कई करोड़ों की रकम ठिकाने लगाई थी. ईडी ने संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा, विवेक त्यागी और कंवरबीर तीनों को ही समन जारी किया है. और तीनों ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. अब जांच एजेंसी तीनों को संजय सिंह के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी.

aap 3 arrested leaders

ठाकुर ने कहा कि ये वो लोग हैं कि जो इंडिया अगेस्ट करप्शन का नारा देकर आए थे और भ्रष्टाचार में डूबे हुए पाए गए हैं. उपमुख्यमंत्री से लेकर बाकी भी जेल गए हैं लेकिन अभी किंगपिन बाहर है. सरगना का भी नंबर आएगा. जांच चल रही है. जिस-जिस को ईमानदारी का सर्टिफिकेट आज तक श्रीमान अरविंद केजरीवाल बांटते रहे, वो 1-1 साल से जेल में हैं. सत्येंद्र जैन जेल में है, मनीष सिसोदिया जेल में है, संजय सिंह जेल में है और अगली किसकी बारी है ये मीडिया की हेडलाइन बनने की तैयारी है.

सर्वेश मिश्रा को समन भेजा जाने पार्टी के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है. सर्वेश मिश्रा पार्टी के प्रवक्ता हैं और उन्हें संजय सिंह का करीबी माना जाता है. आरोप है कि उन्होंने आप सांसद के नाम पर एक करोड़ रुपए हासिल किए थे. संजय सिंह अभी पांच दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर हैं. इस बीच पैसे के लेनदेन और अन्य संभावित शामिल लोगों के बारे में पूछताछ होगी. वो 10 अक्टूबर तक ईडी की कस्टडी में होंगे.

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने भी साफ साफ कहा है कि मैं चुनौती देता हूं कि अरविंद केजरीवाल, आरोपी दिनेश अरोड़ा के दावों का खंडन करें. उसने केजरीवाल को 32 लाख रुपए दिए हैं. हम हमेशा कहते हैं कि जैसे जैसे इस केस की कड़ियां जुड़ रही हैं, वैसे ही हथकड़ी, अरविंद केजरीवाल के पास आ रही है.